सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mau News ›   Explained the plans for women empowerment

Mau News: महिला सशक्तीकरण की योजनाएं बताईं

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Fri, 26 Sep 2025 02:40 AM IST
सार

मऊ जिले में मिशन शक्ति अभियान के तहत विभिन्न स्कूलों और क्षेत्रों में पुलिस और एंटी रोमियो स्क्वॉड ने छात्राओं व महिलाओं को सुरक्षा, अधिकारों और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। अभियान का उद्देश्य महिला सशक्तीकरण और जागरूकता बढ़ाना है।

विज्ञापन
Explained the plans for women empowerment
नगर के सहादतपुरा ​स्थित अमृत प​ब्लिक स्कूल में मिशन श​क्ति फेज 5 के तहत छात्राओं को जागरूक करने
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मऊ। शहर के अम़ृत पब्लिक स्कूल में मिशन शक्ति के तहत बृहस्पतिवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मिशन शक्ति अभियान फेज पांच के तहत इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक इलामारन जी छात्राओं के बीच पहुंचे और महिला सशक्तीकरण की योजनाओं के साथ पुलिस की हेल्पलाइन की जानकारी दी।
Trending Videos

उन्होंने कहा कि महिलाओं की सहायता के लिए टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं। इनमें 1090, 112, 181 आदि शामिल हैं। किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तुरंत सूचना देकर पुलिस की मदद ली जा सकती है। उन्होंने सड़क हादसे कम करने के लिए खुद के साथ दूसरों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का छात्राओं को संकल्प दिलाया। घोसी कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर सचिवालय, सीताकुंड और कस्बा खास स्थित निजी विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाया गया। घोसी कोतवाल प्रमेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा और आत्मनिर्भरता पर गंभीर है और इस दिशा में पुलिस भी लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने छात्राओं एवं महिलाओं को आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की समस्या या उत्पीड़न की स्थिति में पुलिस हमेशा उनके साथ खड़ी है। महिलाओं से निडर होकर आगे बढ़ने और मिशन शक्ति का लाभ लेने की अपील की। वहीं महिला चौकी प्रभारी रिचा सोनी ने चौपाल में छात्राओं एवं महिलाओं को कानून संबंधी जानकारियां दीं। घरेलू हिंसा, छेड़खानी, साइबर क्राइम और दहेज उत्पीड़न जैसे मामलों में महिलाओं को कानूनी अधिकारों के बारे में बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन


छात्राओं ने बैंकिंग की बारीकियां सीखीं
मधुबन। नगर पंचायत के नहर रोड स्थित इंग्लिश मीडियम उच्च प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं ने बृहस्पतिवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत यूनियन बैंक ऊफरौली का शैक्षिक भ्रमण किया।


इस दौरान छात्राएं सबसे पहले बैंक प्रबंधक बृजेश कुमार के कक्ष में पहुंचीं। उन्होंने बच्चों को खाता खोलने की प्रक्रिया, खातों के प्रकार, चेक और ड्राफ्ट के प्रयोग, तथा बैंकिंग के महत्व की जानकारी दी। इसके बाद छात्राओं ने बैंक के विभिन्न काउंटरों का अवलोकन किया और प्रत्यक्ष रूप से देखा कि कैसे जमा व निकासी की जाती है। बैंक कर्मचारियों ने उन्हें पासबुक एंट्री और डिजिटल बैंकिंग की प्रक्रिया भी समझाई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनवारुल हक, गणित शिक्षक राज बहादुर सिंह, वकील सिंह, सुमन आदि मौजूद रहे। छात्राएं नेहा, जीनत, प्रियंका, अंजली, आफरीन, आयुषी और राजलक्ष्मी ने उत्साहपूर्वक सवाल पूछे और कहा कि इस भ्रमण से उन्हें बैंकिंग की प्रक्रिया को समझने में बहुत मदद मिली।

एंटी रोमियो स्क्वॉड ने किया छात्राओं को जागरूक

कोपागंज। मिशन शक्ति फेज-5 के तहत एंटी रोमियो स्क्वॉड की टीम ने एक निजी हाईस्कूल जुम्मनपुरा में छात्राओं को जागरूक किया। महिला हेल्पलाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, साइबर हेल्पलाइन 1930 समेत अन्य जरूरी नंबरों की जानकारी दी। इस दौरान छात्राओं से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी गईंं और उन्हें निडर होकर अपनी बात रखने के लिए प्रेरित किया गया। ग्राम सभा शहरोज में आशा बहुओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स्व-सहायता समूह की महिलाओं के साथ चौपाल लगाकर सुरक्षा, स्वास्थ्य और अधिकारों से जुड़ी जानकारियां साझा की गईं।


छात्राओं और महिलाओं को किया जागरुक


अमिला l मिशन शक्ति फेज–05 के तहत घोसी कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की मिशन शक्ति केंद्र टीम और एंटी रोमियो स्क्वॉड ने संयुक्त रूप से जागरूकता कार्यक्रम चलाया। बसावनपुर सहित आसपास के स्कूलों और मोहल्लों में छात्राओं और महिलाओं को महिला सुरक्षा, स्वावलंबन और आत्मरक्षा की जानकारी दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed