{"_id":"69260bb0d8c4cd537d0cbcc3","slug":"the-brother-in-law-and-brother-in-law-were-upset-over-not-receiving-a-gold-chain-and-ring-and-after-beating-the-married-woman-they-were-thrown-out-of-the-house-mau-news-c-295-1-mau1002-136845-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: जेठ और देवर को सोने की चेन, अंगूठी नहीं मिलने से थी नाराजगी, मारपीट कर विवाहिता को घर से निकाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: जेठ और देवर को सोने की चेन, अंगूठी नहीं मिलने से थी नाराजगी, मारपीट कर विवाहिता को घर से निकाला
विज्ञापन
विज्ञापन
दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी अनामिका यादव की तहरीर पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट के मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार की शाम पति सहित पांच के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।
थानाध्यक्ष बसंतलाल ने बताया कि आरोप है कि शादी में जेठ और देवर को सोने की चेन व अंगूठी नहीं देने से ससुराल के लोग नाराज थे और मारपीट कर घर से भगा दिए। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार रामपुर गांव निवासी अनामिका यादव की शादी 02 फरवरी 2024 को हलधरपुर थाना क्षेत्र के सहुआरी गांव निवासी हरिनारायण यादव के साथ हुई थी।
शादी में मायके से 5.50 लाख रुपये नकद, एक बाइक, सोने, चांदी के आभूषण और घरेलू सामान उपहार स्वरूप दिए थे। विदाई के बाद मायके के लोग चौथ लेकर ससुराल पहुंचे तो, ससुराल वाले कम सामान मिलने से असंतुष्ट थे।
कहा कि दोनों जेठ को शादी में सोने की चेन और अंगूठी नहीं दी गई, जिसने उन्हें समाज में अपमान झेलना पड़ा। असमर्थता जताने पर जेठ शिवकुमार यादव, शिवलाल यादव, जेठानी बबीता यादव, अर्चना यादव आए दिन तरह तरह से अपमानित करने लगे। उनके उकसाने पर पति हरिनारायण यादव रोज मारते पीटते रहे, चेन और अंगूठी नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी देते थे।
Trending Videos
थानाध्यक्ष बसंतलाल ने बताया कि आरोप है कि शादी में जेठ और देवर को सोने की चेन व अंगूठी नहीं देने से ससुराल के लोग नाराज थे और मारपीट कर घर से भगा दिए। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार रामपुर गांव निवासी अनामिका यादव की शादी 02 फरवरी 2024 को हलधरपुर थाना क्षेत्र के सहुआरी गांव निवासी हरिनारायण यादव के साथ हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
शादी में मायके से 5.50 लाख रुपये नकद, एक बाइक, सोने, चांदी के आभूषण और घरेलू सामान उपहार स्वरूप दिए थे। विदाई के बाद मायके के लोग चौथ लेकर ससुराल पहुंचे तो, ससुराल वाले कम सामान मिलने से असंतुष्ट थे।
कहा कि दोनों जेठ को शादी में सोने की चेन और अंगूठी नहीं दी गई, जिसने उन्हें समाज में अपमान झेलना पड़ा। असमर्थता जताने पर जेठ शिवकुमार यादव, शिवलाल यादव, जेठानी बबीता यादव, अर्चना यादव आए दिन तरह तरह से अपमानित करने लगे। उनके उकसाने पर पति हरिनारायण यादव रोज मारते पीटते रहे, चेन और अंगूठी नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी देते थे।