{"_id":"68c99d72125c64da690ebd78","slug":"grandson-and-great-grandmother-died-in-mau-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"एक घर से उठी दो अर्थी: किशोर की मौत के बाद दिल्ली से घर पहुंचा शव, सदमे में परदादी की भी चली गई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एक घर से उठी दो अर्थी: किशोर की मौत के बाद दिल्ली से घर पहुंचा शव, सदमे में परदादी की भी चली गई जान
अमर उजाला नेटवर्क, मऊ।
Published by: प्रगति चंद
Updated Tue, 16 Sep 2025 10:55 PM IST
विज्ञापन
सार
Mau News: मऊ जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के भतड़ी चक भतड़ी गांव में एक ही घर से दो अर्थी उठी। किशोर की मौत का सदमा परदादी को बर्दाश्त नहीं हुआ। जिससे उनकी मौत हो गई।

मृतकों की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मऊ जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के भतड़ी चक भतड़ी गांव में मंगलवार को विक्की (17) और उसकी परदादी सोमारी देवी (85) की अर्थी एक साथ उठी तो गांव के लोग अपने आंसूओं को रोक नहीं पाए। परिजनों की चीख- पुकार सुनकर हर कोई रो पड़ा। दरअसल, झाड़ू लगाते समय दिल्ली में सोमवार की सुबह विक्की की मौत हो गई थी। मंगलवार को शव घर पहुंचते ही उसकी परदादी को सदमा लगा और उनकी भी मौत हो गई।

Trending Videos
भतड़ी चक भतड़ी गांव निवासी श्यामसुंदर अपनी पत्नी, दो बेटों और एक बेटी के साथ दिल्ली में रहकर कारोबार करते हैं। सोमवार की सुबह उनका छोटा बेटा विक्की स्कूल जाने से पहले सीढ़ी पर झाड़ू लगा रहा था। अचानक पैर फिसलने से सिर में चोड़ लगी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजन दिल्ली से शव लेकर मंगलवार की अलसुबह पांच बजे घर पहुंचे। चीख पुकार और पड़पोते की मौत की सूचना मिलते ही सोमारी देवी की तबीयत बिगड़ी और उनकी भी मौत हो गई। मंगलवार को एक ही घर से दो अर्थी उठी।
दोनों का गाजीपुर स्थित गंगा किनारे घाट पर एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। पिता श्यामसुंदर ने बताया कि विक्की 11वीं के छात्र थे और तीन भाई बहनों में सबसे छोटे थे।