{"_id":"693bdca64e002a7fa80381b2","slug":"thieves-broke-into-house-and-stole-valuables-mau-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"चोरों का दुस्साहस: पहले घर की बिजली सप्लाई काटी, फिर घरवालों को स्पे मारकर उठा ले गए गहने, नकदी और अनाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चोरों का दुस्साहस: पहले घर की बिजली सप्लाई काटी, फिर घरवालों को स्पे मारकर उठा ले गए गहने, नकदी और अनाज
अमर उजाला नेटवर्क, मऊ।
Published by: प्रगति चंद
Updated Fri, 12 Dec 2025 02:43 PM IST
सार
Mau News: घोसी कोतवाली क्षेत्र के पांडेयपार गांव में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। चोरों ने पहले घर की बिजली सप्लाई काटी, फिर स्प्रे मारकर आभूषण, नकदी और अनाज उठा ले गए।
विज्ञापन
मौके पर छानबीन करती पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मऊ जिले की घोसी कोतवाली क्षेत्र के पांडेयपार गांव निवासी ध्रुव कुमार सिंह के घर को चोरों ने निशाना बनाया। आभूषण, नकदी और अनाज लेकर मौके से भाग गए। चोरों ने पहले घर की बिजली सप्लाई काटी, चैनल गेट पर अंदर से बंद ताला काटा फिर अंदर प्रवेश कर सभी को स्प्रे मारकर घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी है।
Trending Videos
क्या है मामला
पांडेयपार गांव निवासी ध्रुव कुमार सिंह उर्फ टिल्लू गांव से बाहर अमिला-बोझी मुख्य मार्ग पर जमुवारी मोड़ के पास मकान बनवाकर रहते हैं। जीविकोपार्जन के लिए प्राइवेट बस चलाते हैं। रोज की तरह बृहस्पतिवार की रात परिवार के सभी लोग खाना खाकर सो रहे थे। सुरक्षा के लिए चैनल गेट बंद करके अंदर से ताला लगा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ध्रुव सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात एक कमरे में वह और उनकी पत्नी और बेटी सो रही थी। बगल के कमरे में उनके दो बच्चे सो रहे थे। इसी दौरान बेखौफ चोरों ने पहले चैनल गेट में अंदर से लगे दो तालों को काट दिया। दूसरे दरवाजे की अंदर से बंद कुंडी को तोड़ कर घर में दाखिल हो गए।
इसे भी पढ़ें; तस्वीरें: बीएचयू के दीक्षांत समारोह में 29 गोल्ड मेडलिस्ट को अंग्रेजी में दिलाई शपथ, मेडल पाकर खिल उठे चेहरे
इसके बाद चोरों ने किसी स्प्रे का इस्तेमाल किया, जिससे घर के सदस्यों की आंखों में दर्द और नींद का अहसास होने लगा। दो कमरों में आलमारी और बक्शे का ताला तोड़कर सोने- चांदी के चार लाख रुपये के आभूषण, रजाई, गद्दा, 50 किलो चावल, दो क्विंटल गेहूं , 50 किलो सरसों सहित अन्य घरेलू सामान उठा ले गए।
सुरक्षा को देखते हुए चोरों ने घर में खड़ी बाइक की हवा निकाल दी। भोर में 2:45 बजे एक सदस्य की नींद खुली तो घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।