UP News: खौफनाक वारदात... जेठानी से झगड़े के बाद महिला ने बेटी को फंदा लगाकर खुद भी दी जान
Mau Crime News: मऊ जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने पारिवारिक कलह से तंग आकर पहले तीन साल की बेटी को फंदा लगाया फिर खुद भी फंदे से लटककर जान दे दी।
विस्तार
मऊ जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के बबुआपुर गांव में पारिवारिक कलह से परेशान रेखा चौहान (24) ने बुधवार की शाम पहले बेटी रितिका (03) की फंदा लगाकर हत्या कर दी। फिर खुद भी आत्महत्या कर ली। भाई सचिन के अनुसार, पड़ोस के लोगों ने बताया कि घटना से एक घंटे पहले रेखा से उसकी जेठानी ने किसी बात पर लड़ाई और गालीगलौज की थी।
सचिन की तहरीर पर पुलिस ने बृहस्पतिवार की दोपहर दो बजे पति राकेश, जेठ अखिलेश चौहान, ससुर सुभाष चौहान, सास विमला देवी, देवर रितेश, देवरानी और जेठानी के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने, दहेज हत्या और दहेज उत्पीड़न में प्राथमिकी दर्ज की है।
इसे भी पढ़ें; काशी में जापानियों ने बजाया ड्रम: परेश पाहूजा की गीतों पर थिरके युवा, सजी संगीत-संस्कृति की शाम; तस्वीरें
हलधरपुर थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव निवासी रेखा चौहान की शादी 13 दिसंबर 2021 को बबुआपुर गांव निवासी राकेश चौहान से हुई थी। एक साल बाद दोनों से एक बेटी रितिका हुई।
क्या बोले अधिकारी
दोनों शवों के गले पर फंदे के निशान हैं, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। भाई की तहरीर पर सात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। -इलामारन जी, एसपी