UP News: भतीजी की सगाई से छह घंटे पहले चाचा की मौत, ऐसे हुआ हादसा; लाश घर पहुंचते ही मची चीख-पुकार
Mau News: सड़क हादसे की सूचना मिलते ही माैके पर हलधरपुर थाने की पुलिस भी पहुंच गई। परिजनों से जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
विस्तार
Road Accident: मऊ के हलधरपुर थाना क्षेत्र के धर्मागतपुर गांधी आश्रम के पास रविवार की दोपहर रोडवेज ने आग रही बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक घायल हो गया, हेलमेट न पहनने के चलते सिर में गंभीर चोट लगने से कुछ देर में उसकी मौत हो गई। हादसे में मृत युवक की पहचान थाना क्षेत्र के ही गुलौरी गांव निवासी देवेंद्र उर्फ चंदन राम के रूप में हुई।
रविवार की शाम अपने भतीजी की सगाई के लिए कुछ काम के चलते युवक बाइक से रतनपुरा बाजार निकला था, जहां यह हादसा हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
परिजनों में मचा कोहराम
देवेंद्र कुमार के बड़े भाई श्रीनिवासी की बेटी रोशनी की सगाई रविवार को थी। इसको लेकर उसके घर में खुशी का माहौल था। कुछ सामान कम होने पर देवेंद्र बाइक से रतनपुरा बाजार निकला था, वहीं वह वापस लौटते समय धर्मागतपुर गांधी आश्रम के पास बलिया की तरफ से आजमगढ़ जा रही रोडवेज बस ने आगे निकलने के होड़ में बस चालक ने बाइक में टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही आगे जा रही बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा गिरी, हेलमेट न पहनने से सिर में गंभीर चोट लगने से देवेंद्र घायल हो गया।घटना के समय उसके घर के कुछ युवक कार्यक्रम में आरओ का पानी लेने निकले थे जो कि घटना के समय ऑटो में बस के पीछे ही थे, जैसे ही उन्हें घटना हुई युवकों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने घायल को रतनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बाबत थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। पुलिस तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।
