{"_id":"692c95ce2cb00af0cf0e34c7","slug":"weather-changes-due-to-the-arrival-of-ditvaha-farmers-are-worried-mau-news-c-295-1-svns1028-137052-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: दित्वाह की दस्तक से मौसम में बदलाव, किसान चिंतित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: दित्वाह की दस्तक से मौसम में बदलाव, किसान चिंतित
विज्ञापन
विज्ञापन
मऊ। देश में चक्रवाती तूफान दित्वाह की दस्तक और मौसम में बदलाव होने से किसानों की चिंता बढ़ने लगी है। रविवार को दिन भर हल्के बादल छाए रहे। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की कमी आने से ठंड में इजाफा हुआ है। मौसम में बार-बार हो रहे बदलाव से लोग विभिन्न बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। जिले में धान की कटाई और गेहूं की बोआई तेजी से चल रही है। ऐसे में चक्रवाती तूफान दित्वाह की दस्तक के बाद किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें देखी जा रही है। रविवार को सुबह आसमान में हल्के बादल छाए रहे। हल्की धूप निकली। रात के समय हल्की धुंध छा रही है। इससे शाम और सुबह के समय ज्यादा ठंड होने के चलते लोगों को आने जाने में दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह प्रमुख मार्गों पर सन्नाटा की स्थिति रह रही है। ठंड के चलते लोग देर से घरों से निकलते देखे जा रहे हैं। रविवार को तापमान पर नजर डालें तो अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा। आर्द्रता 60 प्रतिशत रही। जबकि आठ किमी की रफ्तार से हवा चल रही थी। जबकि शनिवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम में बार-बार हो रहे बदलाव से लोग सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार सहित विभिन्न बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। इस संबंध में लैरोदोनवार के किसान शिवाकांत सिंह, किसान रामजी प्रसाद का कहना था कि बोआई चल रही है।
ऐसे मे चक्रवाती तूफान के चलते बारिश हुई तो नुकसान ही होगा। कृषि विज्ञान केंद्र पिलखी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. विनय कुमार सिंह का कहना है कि चक्रवाती तूफान दित्वाह का पूर्वांचल में असर नहीं पड़ेगा। पश्चिमी जिलों में असर पड़ने की संभावना है। संवाद
Trending Videos
ऐसे मे चक्रवाती तूफान के चलते बारिश हुई तो नुकसान ही होगा। कृषि विज्ञान केंद्र पिलखी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. विनय कुमार सिंह का कहना है कि चक्रवाती तूफान दित्वाह का पूर्वांचल में असर नहीं पड़ेगा। पश्चिमी जिलों में असर पड़ने की संभावना है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन