सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mau News ›   young man returning from Dubai was crushed by roadways bus dying before sister wedding in mau

UP: दुबई से लौटे युवक को रोडवेज बस ने कुचला, बहन की शादी से पहले मौत; सड़क पर तीन घंटे तक हंगामा

अमर उजाला नेटवर्क, मऊ। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Thu, 04 Dec 2025 06:57 PM IST
सार

Mau News: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में रोडवेज बस युवक को कुचलकर भाग निकला। युवक की माैत की सूचना मिलते ही चिरैयाकोट थाने की पुलिस पहुंच गई। इससे पहले परिजन और ग्रामीणाें ने हंगामा कर दिया था। अधिकारियों के पहुंचने पर मामला शांत हुआ।

विज्ञापन
young man returning from Dubai was crushed by roadways bus dying before sister wedding in mau
युवक की माैत के बाद बिलखते परिजन। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Road Accident in Mau: मऊ केचिरैयाकोट थाना क्षेत्र के भीखमपुर गांव के पास बृहस्पतिवार की दोपहर एक बजे बेकाबू रोडवेज बस ने खाद लेने निकले साइकिल सवार को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही युवक नीचे आ गिरा, जिसे बस कुचलते हुए फरार हो गया। 

Trending Videos


उधर हादसे के बाद नाराज परिजनों ने लोगों के साथ मिलकर लोगों ने बस चालक पर कार्रवाई के साथ मौके पर दस लाख मुआवजा की मांग को लेकर गाजीपुर-आजमगढ़ मार्ग जाम कर दिया। सीओ मुहम्मदाबाद गोहना, पूर्व एमएलसी के काफी प्रयास के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम खत्म नहीं किया था। इससे करीब सड़क मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


जानकारी के अनुसार, चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के अल्देमऊ निवासी दीपक यादव (24) पुत्र रामधनी बृहस्पतिवार की दोपहर एक बजे साइकिल से खेत के लिए खाद लेने निकला था। अभी वह आजमगढ़-गाजीपुर मार्ग स्थित भीखमपुर के पास पहुंचा था कि पीछे से आ रही यात्रियों से भरी रोडवेज ने उसे टक्कर मार दी, हादसे में दीपक की घटनास्थल पर मौत हो गई। 

परिजनों में मचा कोहराम

घटना के बाद आरोपी चालक बस को रोकने के बजाए पूरी रफ्तार से गाजीपुर की तरफ भाग निकला। उधर, जैसे ही हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को हुई तो गांव के लोगों के साथ मिलकर गाजीपुर-आजमगढ़ मार्ग पर जाम लगा दिया। यह जाम दोपहर डेढ़ बजे से शुरू हुआ जो कि शाम तक चलता रहा। 

इस दौरान जाम की सूचना मिलने पर सबसे पहले मुहम्मदबाद गोहना सीओ शीतला प्रसाद पांडेय, चिरैयाकोट एसओ सुभाषचंद्र के साथ पहुंचे। यहां सीओ ने काफी समझाने के बाद जब जाम नहीं हटा तो पूर्व एमएलएसी यशवंत सिंह ने भी नाराज ग्रामीणों से जाम हटाने की अपील की, लेकिन नाराज ग्रामीण डीएम-एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। 

जहां शाम चार बजे के बाद एसडीएम मुहम्मदाबाद गोहना अभिषेक गोस्वामी पहुंचकर जाम कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया। जहां उचित राशि का मुआवजा देने के साथ बस चालक और परिचालक की जल्द ही गिरफ्तारी करने की बात कही। जिसके बाद तीन घंटे बाद जाम समाप्त हो सका। इस दौरान दो किमी लंबा जाम लग गया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed