{"_id":"67b6c6184a683ce993018192","slug":"meerut-an-attempt-was-made-to-molest-a-six-year-old-girl-on-the-pretext-of-giving-her-toffee-2025-02-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: टॉफी देने के बहाने छह साल की बच्ची से दरिंदगी की कोशिश... जानें, चार साल की बहन से कैसे बचाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: टॉफी देने के बहाने छह साल की बच्ची से दरिंदगी की कोशिश... जानें, चार साल की बहन से कैसे बचाया
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Thu, 20 Feb 2025 11:36 AM IST
विज्ञापन
सार
इंचौली थानाक्षेत्र में घर के बाहर खेल रही बच्ची को आरोपी पुष्पेंद्र बहलाकर ले गया। लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया और सख्त कार्रवाई की मांग की।

सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
इंचौली थाना क्षेत्र में घर के बाहर खेल रही छह वर्षीय मासूम बच्ची से मंगलवार शाम आरोपी पुष्पेंद्र ने टॉफी देने के बहाने दरिंदगी की कोशिश की। बच्ची की छोटी बहन ने परिजन को जानकारी दी। परिजन पहुंचे तो आरोपी उन्हें धक्का देकर भाग गया। बाद में लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

Trending Videos
इंचौली क्षेत्र में एक परिवार रहता और मजदूरी करता है। परिजनों के अनुसार मंगलवार शाम उनकी दो बेटियां घर के बाहर खेल रहीं थी। तभी अरोपी पुष्पेंद्र उनकी छह वर्षीय बेटी को टॉफी देने के बहाने अपने कमरे में बुलाकर ले गया। आरोपी ने बच्ची से दरिंदगी की कोशिश की तो वह रोने लगी। बड़ी बहन की आवाज सुनकर उसकी चार साल की छोटी बहन घर पहुंची और परिजन को जानकारी दे दी। बच्ची की बुआ दौड़कर मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा खुलवाया। इसी दौरान आरोपी पीड़िता की बुआ को धक्का देकर भाग गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी के परिजन ने की अभद्रता
रात में पीड़िता के परिजन आरोपी के घर शिकायत करने पहुंचे। वहां आरोपी के भाइयों ने पीड़ितों से अभद्रता की। बच्ची के पिता ने इंचौली थाने में तहरीर दी। पुलिस आरोपी के भाई को हिरासत में लेकर आ गई। थोड़ी देर बाद ही कुछ लोग पुष्पेंद्र को थाने लेकर आ गए और पुलिस को सौंप दिया।
रात में पीड़िता के परिजन आरोपी के घर शिकायत करने पहुंचे। वहां आरोपी के भाइयों ने पीड़ितों से अभद्रता की। बच्ची के पिता ने इंचौली थाने में तहरीर दी। पुलिस आरोपी के भाई को हिरासत में लेकर आ गई। थोड़ी देर बाद ही कुछ लोग पुष्पेंद्र को थाने लेकर आ गए और पुलिस को सौंप दिया।
थाने पहुंचे लोगों ने की कार्रवाई की मांग
मामला दो संप्रदाय से जुड़ा था। बच्ची और आरोपी अलग-अलग समुदाय से है। बुधवार सुबह कार्रवाई की मांग को लेकर बड़ी संख्या में लोग इंचौली थाने पहुंचे। पुलिस ने उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिया।
मामला दो संप्रदाय से जुड़ा था। बच्ची और आरोपी अलग-अलग समुदाय से है। बुधवार सुबह कार्रवाई की मांग को लेकर बड़ी संख्या में लोग इंचौली थाने पहुंचे। पुलिस ने उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिया।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि बच्ची के बयान दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने आरोपी पुष्पेंद्र के खिलाफ बीएनएस की धारा 75 और पॉक्सो की धारा 7 व 8 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।