{"_id":"6924ba9ea1a56ddb840ac83f","slug":"a-young-woman-died-after-being-shot-in-meerut-s-lisari-gate-police-station-area-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"मेरठ में हर्ष फायरिंगः गोली लगने से युवती की मौत, छत पर खड़ी बरात को देख रही थी अक्सा, रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मेरठ में हर्ष फायरिंगः गोली लगने से युवती की मौत, छत पर खड़ी बरात को देख रही थी अक्सा, रिपोर्ट दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: विजय पुंडीर
Updated Tue, 25 Nov 2025 01:35 AM IST
सार
श्याम नगर 20 फुटा रोड निवासी अक्सा के भाई अब्दुल समद ने बताया कि सोमवार रात कॉलोनी के हाजी शाहनवाज के बेटे सुहेल की शादी थी। उसकी बरात कॉलोनी से फफूंडा गांव के पास किंग पैलेस में जानी थी। रात करीब 10 बजे चढ़त के दौरान बरात में शामिल लोगों ने जमकर फायरिंग की।
विज्ञापन
अक्सा का फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्याम नगर 20 फुटा रोड पर सोमवार देर रात शादी के दौरान हर्ष फायरिंग में किराना दुकानदार अरशद की बेटी अक्सा (20) की पेट में गोली लगने से मौत हो गई। युवती की मौत से परिवार में मातम पसर गया। उसने इसी वर्ष इंटर पास किया था। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। बरात में फायरिंग करने वाले बाकी लोग मौके से भाग गए।
Trending Videos
श्याम नगर 20 फुटा रोड निवासी अक्सा के भाई अब्दुल समद ने बताया कि सोमवार रात कॉलोनी के हाजी शाहनवाज के बेटे सुहेल की शादी थी। उसकी बरात कॉलोनी से फफूंडा गांव के पास किंग पैलेस में जानी थी। रात करीब 10 बजे चढ़त के दौरान बरात में शामिल लोगों ने जमकर फायरिंग की। उनकी बहन दादा यासीन के मकान की छत पर खड़ी बरात देख रही थी। हर्ष फायरिंग के दौरान ही उनकी बहन अक्सा के पेट में गोली आकर लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। वह अपने एक साथी के साथ बहन को बाइक पर लेकर तुरंत बागपत रोड स्थित केएमसी अस्पताल पहुंचे। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूल्हे समेत तीन नामजद, 20-25 अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि मृतका के पिता अरशद की तरफ से दूल्हे सुहेल, उसेक भाई साकिब और पिता हाजी शाहनवाज को नामजद और 20-25 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी है।