सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Meerut: A group of dogs dragged away a one and a half year old son who was sleeping near his mother, killed

Meerut: मां के पास सो रहे डेढ़ साल के बेटे को खींच ले गया कुत्तों का झुंड, परिजनों के सामने ही नोचकर मार डाला

अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ Published by: मोहम्मद मुस्तकीम Updated Tue, 25 Nov 2025 02:48 AM IST
सार

पंजाब में रहने वाली गंगोत्री अपने बेटे को लेकर मां गंगा से मिलने मेरठ आई थी। यह खानाबदोश परिवार बेगमपुल पर डिवाइडर पर ही झोपड़ी डालकर रहता है। देर रात यहीं से कुत्ते डेढ़ साल के सीते को खींचकर ले गए। 

विज्ञापन
Meerut: A group of dogs dragged away a one and a half year old son who was sleeping near his mother, killed
घटना की जानकारी देती मासूम की नानी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बेगमपुल चौकी के सामने रविवार की रात कुत्तों ने खानाबदोश परिवार के डेढ़ वर्षीय मासूम को नोचकर मार डाला। घटना तब हुई जब परिवार के सदस्य बच्चे के साथ डिवाइडर पर गहरी नींद सो रहे थे। उसी दौरान मां के पास सो रहे बच्चे को कुत्ते खींच ले गए। बच्चे का शव घटना से 100 मीटर दूर सड़क पर पड़ा मिला। मासूम की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
Trending Videos

 

सदर थाना क्षेत्र में बेगमपुल चौकी के सामने डिवाइडर पर रहने वाले खानाबदोश परिवार के लोग शहर की गलियों में कूड़ा बीनकर जिंदगी बसर करते हैं। डिवाइडर पर रहने वाली महिला गंगा ने बताया कि उसकी पुत्री गंगोत्री की शादी तीन वर्ष पूर्व पंजाब के रमेश से हुई थी। गंगोत्री का डेढ़ वर्ष का इकलौता पुत्र सीते था। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रविवार सुबह वह पंजाब से अपने माता-पिता से मिलने के लिए मेरठ आई थी। रात के समय खाना खाने के बाद पूरा परिवार रोज की तरह डिवाइडर पर ही सो गया। गंगा ने बताया कि रात लगभग 10 बजे जब गंगोत्री की आंख खुली, तब उसने अपने पुत्र सीते को नदारद पाया। इसके बाद पूरा परिवार सीते की तलाश में जुट गया। कुछ देर बाद वहां से 100 मीटर की दूरी पर सीते को आवारा कुत्ते नोचते नजर आए।
 

वह दृश्य देख चीख-पुकार मच गई। परिजनों ने लाठी डंडे से पीटकर आवारा कुत्तों के झुंड से सीते को अलग कराया। खून से लथपथ गंभीर हालत में परिजन सीते को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने उसे इंजेक्शन लगाया और उपचार शुरू किया, लेकिन आधे घंटे बाद ही मासूम की मौत हो गई। 
 

मासूम के शव को गोदी में रखकर बिलखती मां गंगोत्री के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। सीओ कैंट नवीन शुक्ला के मुताबिक परिजनों ने इस मामले में देर शाम तक कोई तहरीर नहीं दी थी। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
 

ये बोले डॉक्टर...
रात 11 बजे के आसपास परिजन बच्चे को लेकर गंभीर हालात में जिला अस्पताल आए थे। कुत्तों ने बच्चे की आंख व पेट को बुरी तरह नोंच लिया था। बच्चे को एंटी रैबीज इंजेंशन लगाया गया। हालत गंभीर होने की वजह से उसे मेडिकल के लिए रेफर भी किया गया, लेकिन उससे पहले ही बच्चे की मौत हो गई ।
- डॉ. लॉरेंस वर्मा, पीएल शर्मा जिला चिकित्सालय
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed