{"_id":"697b92e80f2f850c8d0dd9bd","slug":"accountant-and-his-family-accused-of-fraud-of-rs-2578-lakh-meerut-news-c-72-1-mct1011-147990-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut News: अकाउंटेंट और उसके परिवार पर लगाया 25.78 लाख की धोखाधड़ी का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut News: अकाउंटेंट और उसके परिवार पर लगाया 25.78 लाख की धोखाधड़ी का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, मेरठ
Updated Fri, 30 Jan 2026 02:34 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मेरठ। सदर थाना क्षेत्र के सराफा व्यापारी आकाश जैन ने अपने अकाउंटेंट नितिन शर्मा समेत उसकी पत्नी शताब्दी शर्मा, पिता मुकेश व पांच के खिलाफ 25.78 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई। आरोप लगाया कि रुपये मांगने पर आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस प्राथमिकी दर्ज करके मामले की जांच मं जुट गई।
दिल्ली रोड स्थित थापर नगर निवासी आकाश जैन ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी सदर बाजार में ज्वैलरी की दुकान है। मई 2024 में उनकी दुकान पर मवाना निवासी नितिन शर्मा अकाउंटेंट हैं। नितिन दुकान के पैसे के लेनदेन के साथ ही सारा काम देखता था। दो महीने बाद खाते से पैसा कटने का मैसेज देख आकाश ने नितिन से मामले को लेकर जानकारी की। नितिन कहा कि टैक्स का पैसा जमा किया है।
आकाश ने बैंक जाकर मामले की जानकारी की। यहां आकाश को मालूम हुआ कि नितिन ने अपनी पत्नी के खाते में पैसे ट्रांसफर किए है। आकाश ने नितिन की हरकतों का विरोध किया। इस पर नितिन ने काम छोड़ दिया। आरोप है कि आकाश एक साल से अपने पैसे वापस मांग रहा है। आरोप है कि नितिन ने पैसे देने से मना कर दिया। पैसे मांगने पर नितिन अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा है। सीओ कैंट नवीना शुक्ला का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।
Trending Videos
दिल्ली रोड स्थित थापर नगर निवासी आकाश जैन ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी सदर बाजार में ज्वैलरी की दुकान है। मई 2024 में उनकी दुकान पर मवाना निवासी नितिन शर्मा अकाउंटेंट हैं। नितिन दुकान के पैसे के लेनदेन के साथ ही सारा काम देखता था। दो महीने बाद खाते से पैसा कटने का मैसेज देख आकाश ने नितिन से मामले को लेकर जानकारी की। नितिन कहा कि टैक्स का पैसा जमा किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आकाश ने बैंक जाकर मामले की जानकारी की। यहां आकाश को मालूम हुआ कि नितिन ने अपनी पत्नी के खाते में पैसे ट्रांसफर किए है। आकाश ने नितिन की हरकतों का विरोध किया। इस पर नितिन ने काम छोड़ दिया। आरोप है कि आकाश एक साल से अपने पैसे वापस मांग रहा है। आरोप है कि नितिन ने पैसे देने से मना कर दिया। पैसे मांगने पर नितिन अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा है। सीओ कैंट नवीना शुक्ला का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।
