{"_id":"68c5e281c642d6653f0ed60d","slug":"alexander-club-elections-today-1367-voters-will-decide-the-fate-of-the-candidates-meerut-news-c-14-1-mrt1004-975518-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"अलेक्जेंडर क्लब चुनाव आज, 1367 मतदाता तय करेंगे प्रत्याशियों की किस्मत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अलेक्जेंडर क्लब चुनाव आज, 1367 मतदाता तय करेंगे प्रत्याशियों की किस्मत
विज्ञापन

विज्ञापन
मेरठ। अलेक्जेंडर क्लब के चुनाव में रविवार को 1367 मतदाता तय करेंगे कि परिवर्तन परिवार या टेस्टेड एंड ट्रस्टेड में कौन सा पैनल आगे रहेगा। दोनों पैनल चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भी शनिवार देर रात तक प्रचार-प्रसार में जुटे रहे। चुनाव अधिकारियों ने मतदान और मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। तीन मुख्य पद उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष पद पर 6 प्रत्याशी हैं। इसके अलावा 11 एक्जीक्यूटिव पद पर 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक वोट डाले जाएंगे। इसके बाद शाम पांच बजे से वोटों की गिरती शुरू होगी। चुनाव अधिकारी के साथ अपर नगर मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहेंगे।
चुनाव अधिकारी एसपी देशवाल ने बताया कि सुबह से शाम पांच बजे तक क्लब के अंदर गेस्ट एंट्री नहीं होगी। मैदान में भोजन आदि की व्यवस्था की गई। किसी भी सदस्य की गाड़ी क्लब के अंदर नहीं आएगी। मतदान के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इसमें वनवे एंट्री की गई है। आइसक्रीम पार्लर की ओर से मतदाता अंदर आएंगे। फैमिली रूम में बैलेट दिए जाएंगे। वोट डालने के बाद पीछे से मतदाता बाहर जाएंगे। नो ड्यूज सर्टिफिकेट लेने के लिए ब्रिज रूम में व्यवस्था बनाई गई।
मतदान के बाद मतगणना शाम पांच बजे आरंभ होगी। इसके लिए ऊपर हॉल में व्यवस्था की गई। एक्जीक्यूटिव काउंटिंग के लिए तीन जगह हैं। मुख्य हॉल में मतगणना के दौरान 22 एक्जीक्यूटिव या उनके प्रतिनिधि को हॉल में जाने की अनुमति होगी। ऐसे में 22 से अधिक व्यक्ति हॉल में मौजूद नहीं होंगे। मुख्य हॉल के पास छोटे हॉल में तीन मुख्य पदों की काउंटिंग की जाएगी। यहां भी छह सदस्यों से अधिक लोगों को एंट्री नहीं दी जाएगी। इसमें प्रत्याशी या उनका कोई एक प्रतिनिधि ही मौजूद रह सकता है।
-- -- -
मतगणना के लिए 15 लोगों की टीम
मुख्य चुनाव अधिकारी एसपी देशवाल ने बताया कि चुनाव को पूरी तरह निष्पक्ष कराने के लिए व्यवस्थाएं बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि दोनों चुनाव अधिकारी इंस्पेक्शन करेंगे। बैलेट पेपर देने के लिए चार टेबल पर आठ लोग रहेंगे। मतदान जहां होगा, वहां निष्पक्षता के लिए चुनाव अधिकारी मौजूद रहेंगे। मतगणना के लिए 15 लोगों की टीम बनाई गई है। मुख्य पद के लिए रात 10 बजे और एक्जीक्यूटिव पदों पर रात लगभग 12 बजे तक परिणाम घोषित किया जाएगा।
-- -
परिवर्तन परिवार पैनल: उपाध्यक्ष पद पर प्रत्याशी जेपी अग्रवाल, सचिव पर संजय कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पर राहुल दास, कार्यकारिणी में अंशुल अग्रवाल, अनुपम गुप्ता, कमल अग्रवाल, करण अरविंद जैन, निमिष खेत्रपाल, ओम रस्तौगी, रामकुमार गुप्ता, शैलेंद्र रस्तौगी, सिद्धांत अग्रवाल, सौरभ अरोड़ा, उमेश अग्रवाल शारदा हैं।
टेस्टेड एंड ट्रस्टेड पैनल : उपाध्यक्ष पद पर शुभेंद्र मित्तल, सचिव पर अंकुर जग्गी, कोषाध्यक्ष पर अजय अग्रवाल, एक्जीक्यूटिव में अमित चांदना, दीप्ति अग्रवाल, कमल भार्गव, मयूर मित्तल, मोहित जैन, रजत भट्टर, सचिन मंगा, शम्मी सपरा, शास्वत जुनेजा, डॉ. शुभम जैन, स्वाति जैन।
-- -- -- --
दोनों पैनल के प्रत्याशियों ने किया प्रचार
दोनों पैनल के प्रत्याशियों ने प्रचार कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने आगामी योजनाओं के बारे में बताया। परिवर्तन परिवार की ओर से बेगमपुल एसजीएम गार्डन में कार्यक्रम हुआ, जबकि टेस्टेड एंड ट्रस्टेड पैनल ने भी अपना कार्यक्रम किया। दोनों पैनलों की ओर से अपने घोषणापत्र के अनुरूप वादे पूरे करने के दावे किए गए। प्रत्याशियों और समर्थकों की ओर से दावे किए गए कि क्लब की सुविधााओं को बढ़ाया जाएगा।

Trending Videos
चुनाव अधिकारी एसपी देशवाल ने बताया कि सुबह से शाम पांच बजे तक क्लब के अंदर गेस्ट एंट्री नहीं होगी। मैदान में भोजन आदि की व्यवस्था की गई। किसी भी सदस्य की गाड़ी क्लब के अंदर नहीं आएगी। मतदान के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इसमें वनवे एंट्री की गई है। आइसक्रीम पार्लर की ओर से मतदाता अंदर आएंगे। फैमिली रूम में बैलेट दिए जाएंगे। वोट डालने के बाद पीछे से मतदाता बाहर जाएंगे। नो ड्यूज सर्टिफिकेट लेने के लिए ब्रिज रूम में व्यवस्था बनाई गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मतदान के बाद मतगणना शाम पांच बजे आरंभ होगी। इसके लिए ऊपर हॉल में व्यवस्था की गई। एक्जीक्यूटिव काउंटिंग के लिए तीन जगह हैं। मुख्य हॉल में मतगणना के दौरान 22 एक्जीक्यूटिव या उनके प्रतिनिधि को हॉल में जाने की अनुमति होगी। ऐसे में 22 से अधिक व्यक्ति हॉल में मौजूद नहीं होंगे। मुख्य हॉल के पास छोटे हॉल में तीन मुख्य पदों की काउंटिंग की जाएगी। यहां भी छह सदस्यों से अधिक लोगों को एंट्री नहीं दी जाएगी। इसमें प्रत्याशी या उनका कोई एक प्रतिनिधि ही मौजूद रह सकता है।
मतगणना के लिए 15 लोगों की टीम
मुख्य चुनाव अधिकारी एसपी देशवाल ने बताया कि चुनाव को पूरी तरह निष्पक्ष कराने के लिए व्यवस्थाएं बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि दोनों चुनाव अधिकारी इंस्पेक्शन करेंगे। बैलेट पेपर देने के लिए चार टेबल पर आठ लोग रहेंगे। मतदान जहां होगा, वहां निष्पक्षता के लिए चुनाव अधिकारी मौजूद रहेंगे। मतगणना के लिए 15 लोगों की टीम बनाई गई है। मुख्य पद के लिए रात 10 बजे और एक्जीक्यूटिव पदों पर रात लगभग 12 बजे तक परिणाम घोषित किया जाएगा।
परिवर्तन परिवार पैनल: उपाध्यक्ष पद पर प्रत्याशी जेपी अग्रवाल, सचिव पर संजय कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पर राहुल दास, कार्यकारिणी में अंशुल अग्रवाल, अनुपम गुप्ता, कमल अग्रवाल, करण अरविंद जैन, निमिष खेत्रपाल, ओम रस्तौगी, रामकुमार गुप्ता, शैलेंद्र रस्तौगी, सिद्धांत अग्रवाल, सौरभ अरोड़ा, उमेश अग्रवाल शारदा हैं।
टेस्टेड एंड ट्रस्टेड पैनल : उपाध्यक्ष पद पर शुभेंद्र मित्तल, सचिव पर अंकुर जग्गी, कोषाध्यक्ष पर अजय अग्रवाल, एक्जीक्यूटिव में अमित चांदना, दीप्ति अग्रवाल, कमल भार्गव, मयूर मित्तल, मोहित जैन, रजत भट्टर, सचिन मंगा, शम्मी सपरा, शास्वत जुनेजा, डॉ. शुभम जैन, स्वाति जैन।
दोनों पैनल के प्रत्याशियों ने किया प्रचार
दोनों पैनल के प्रत्याशियों ने प्रचार कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने आगामी योजनाओं के बारे में बताया। परिवर्तन परिवार की ओर से बेगमपुल एसजीएम गार्डन में कार्यक्रम हुआ, जबकि टेस्टेड एंड ट्रस्टेड पैनल ने भी अपना कार्यक्रम किया। दोनों पैनलों की ओर से अपने घोषणापत्र के अनुरूप वादे पूरे करने के दावे किए गए। प्रत्याशियों और समर्थकों की ओर से दावे किए गए कि क्लब की सुविधााओं को बढ़ाया जाएगा।