{"_id":"692852295b5ae6f7d70cc299","slug":"anshika-got-the-title-of-best-athlete-meerut-news-c-72-1-mct1009-144628-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut News: अंशिका को मिला सर्वश्रेष्ठ एथलीट का खिताब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut News: अंशिका को मिला सर्वश्रेष्ठ एथलीट का खिताब
विज्ञापन
विज्ञापन
एमआईईटी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
फोटो समाचार
संवाद
मेरठ। पल्लवपुरम फेस–2 स्थित एमआईईटी पब्लिक स्कूल में चल रही दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का बृहस्पतिवार को समापन हो गया। एथलीट में अंशिका को सर्वश्रेष्ठ एथलीट चुना गया।
इस मौके पर सभी वर्गों में खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रिंजौय बनर्जी, चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन गौरव अग्रवाल, मैनेजर बरखा अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य नवनीत चड्ढा द्वारा मशाल प्रज्वलित कर किया गया।
नर्सरी की मंकी रेस में धृति, काशवी और आरोही क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहीं। एलकेजी की हूप बैलेंस रेस में मिरान–रिदम प्रथम, समृद्धि–अर्निका द्वितीय और नव्यांश–एरिश तृतीय रहे। यूकेजी की होप एंड जंप रेस में अंतिक्ष–शिवांश ने प्रथम, सियारा–प्रिशा ने द्वितीय तथा करनजीत–अर्णव और प्रद्योत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा एक की बालिका दौड़ में अन्य–गौरांशी प्रथम,अमायरा–तेजस्विनी द्वितीय तथा आयरा–अव्या तृतीय रहीं।
बालक वर्ग में सूर्यवर्धन प्रथम, अद्विक–आदित्य द्वितीय तथा अनिरुद्ध–एरिक–रुद्रांश तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा तीन में अनामिका, अंशिका चौहान और कीर्ति ने बालिका वर्ग में क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि बालक वर्ग में आदित्य चौहान प्रथम, नहन द्वितीय तथा शिवांश–विराज तृतीय रहे। कक्षा चार में कृष्ण, सोहन और आयुष, बालिका वर्ग में वाणी प्रथम जबकि कनक, सयांशी, अन्य और दीक्षा तृतीय स्थान पर रहीं।
कक्षा पांच में वेदिका प्रथम और तमन्ना द्वितीय रहीं, जबकि बालक वर्ग में विनायक शर्मा प्रथम, अर्पित चौहान द्वितीय और आकर्ष बंसल तृतीय रहे। कक्षा छह में परी–आरोही प्रथम, ट्विंकल द्वितीय व अवनी तृतीय रही। बालक वर्ग में ईशान–कार्तिक ने प्रथम, रणविजय–पथ ने द्वितीय तथा रुद्राक्ष–विजित–धैर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सदनवार खेलों में पटेल सदन ने सर्वश्रेष्ठ मार्च पास्ट एवं वॉलीबाल में प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि खो-खो में बोस सदन विजयी रहा। फुटबॉल प्रतियोगिता में कक्षा 3 से 5 तक भक्त सदन और कक्षा 6 से 8 तक बोस सदन चैंपियन बने। सर्वश्रेष्ठ एथलीट (गर्ल) का खिताब अंशिका धनकड़ ने अपने नाम किया, जबकि संपूर्ण खेल दिवस में बोस सदन को सर्वश्रेष्ठ सदन घोषित किया गया।
Trending Videos
फोटो समाचार
संवाद
मेरठ। पल्लवपुरम फेस–2 स्थित एमआईईटी पब्लिक स्कूल में चल रही दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का बृहस्पतिवार को समापन हो गया। एथलीट में अंशिका को सर्वश्रेष्ठ एथलीट चुना गया।
इस मौके पर सभी वर्गों में खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रिंजौय बनर्जी, चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन गौरव अग्रवाल, मैनेजर बरखा अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य नवनीत चड्ढा द्वारा मशाल प्रज्वलित कर किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
नर्सरी की मंकी रेस में धृति, काशवी और आरोही क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहीं। एलकेजी की हूप बैलेंस रेस में मिरान–रिदम प्रथम, समृद्धि–अर्निका द्वितीय और नव्यांश–एरिश तृतीय रहे। यूकेजी की होप एंड जंप रेस में अंतिक्ष–शिवांश ने प्रथम, सियारा–प्रिशा ने द्वितीय तथा करनजीत–अर्णव और प्रद्योत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा एक की बालिका दौड़ में अन्य–गौरांशी प्रथम,अमायरा–तेजस्विनी द्वितीय तथा आयरा–अव्या तृतीय रहीं।
बालक वर्ग में सूर्यवर्धन प्रथम, अद्विक–आदित्य द्वितीय तथा अनिरुद्ध–एरिक–रुद्रांश तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा तीन में अनामिका, अंशिका चौहान और कीर्ति ने बालिका वर्ग में क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि बालक वर्ग में आदित्य चौहान प्रथम, नहन द्वितीय तथा शिवांश–विराज तृतीय रहे। कक्षा चार में कृष्ण, सोहन और आयुष, बालिका वर्ग में वाणी प्रथम जबकि कनक, सयांशी, अन्य और दीक्षा तृतीय स्थान पर रहीं।
कक्षा पांच में वेदिका प्रथम और तमन्ना द्वितीय रहीं, जबकि बालक वर्ग में विनायक शर्मा प्रथम, अर्पित चौहान द्वितीय और आकर्ष बंसल तृतीय रहे। कक्षा छह में परी–आरोही प्रथम, ट्विंकल द्वितीय व अवनी तृतीय रही। बालक वर्ग में ईशान–कार्तिक ने प्रथम, रणविजय–पथ ने द्वितीय तथा रुद्राक्ष–विजित–धैर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सदनवार खेलों में पटेल सदन ने सर्वश्रेष्ठ मार्च पास्ट एवं वॉलीबाल में प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि खो-खो में बोस सदन विजयी रहा। फुटबॉल प्रतियोगिता में कक्षा 3 से 5 तक भक्त सदन और कक्षा 6 से 8 तक बोस सदन चैंपियन बने। सर्वश्रेष्ठ एथलीट (गर्ल) का खिताब अंशिका धनकड़ ने अपने नाम किया, जबकि संपूर्ण खेल दिवस में बोस सदन को सर्वश्रेष्ठ सदन घोषित किया गया।