सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Astrology 2026: Auspicious Planetary Yoga to Strengthen Business, Economy and Resolutions

New Year 2026: शुभ शुरुआत से मजबूत होंगे संकल्प और व्यापार, 2026 बनेगा समृद्धि का वर्ष

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: डिंपल सिरोही Updated Fri, 02 Jan 2026 10:31 AM IST
विज्ञापन
सार

नववर्ष 2026 की शुरुआत शुभ तिथि, वार और ग्रहयोगों के साथ हुई है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार यह वर्ष व्यापार, विदेशी निवेश और मानसिक समृद्धि के नए द्वार खोलेगा।

Astrology 2026: Auspicious Planetary Yoga to Strengthen Business, Economy and Resolutions
ज्योतिष - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मेरठ शहर में एक चर्चित कहावत है कि अच्छी शुरुआत आधा काम कर देती है। 2026 की शुरुआत में ऐसा ही कुछ तिथि, वार और नक्षत्रों के खास संयोगों हुआ है। नववर्ष 2026 का आगाज न केवल उत्साह के साथ हुआ बल्कि ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार यह साल शहर के लिए आर्थिक और मानसिक समृद्धि के द्वार खोलने वाला साबित होगा। साल की शुरुआत भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति के प्रिय दिन गुरुवार से हुई जिसे शास्त्रों में अत्यंत शुभ माना गया है।

Trending Videos


यह भी पढ़ें: Meerut: सर, दोनों मुझे मार देंगे…’ कंटेंट क्रिएटर शादाब जकाती और पत्नी पर पति के गंभीर आरोप, महिला ने दी सफाई

विज्ञापन
विज्ञापन

ज्योतिषाचार्य विनोद त्यागी ने बताया कि नए साल का सूर्योदय धनु लग्न में हुआ। इस दौरान लग्न राशि (धनु) में सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र एक साथ विराजमान रहे जो व्यापार और ऊर्जा के लिए श्रेष्ठ फलदायी है। लग्न के स्वामी बृहस्पति सप्तम भाव (मिथुन राशि) में रहकर शुभता प्रदान कर रहे हैं। न्याय के देवता शनि देव अपनी मित्र राशि मीन में चतुर्थ भाव में स्थित हैं। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि इस ग्रह दशा के कारण लोगों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा और मानसिक व शारीरिक कष्टों में कमी आएगी।

 

आर्थिक ढांचा होगा मजबूत बढ़ेगा विदेशी व्यापार
इंडियन काउंसिल ऑफ एस्ट्रोलॉजिकल साइंस के सचिव कौशल वत्स और आचार्य मनीष स्वामी के अनुसार 2026 में ग्रहों का गोचर औद्योगिक क्रांति का संकेत दे रहा है। शहर और देश के आर्थिक ढांचे में बड़े सुधार दिखेंगे। विदेशी व्यापार और स्थानीय उद्योगों में अभूतपूर्व तेजी आने की संभावना है। यह वर्ष लगभग सभी राशियों के लिए कम-बेसी शुभ फल ही लेकर आएगा।
 

शिव उपासना करें 
प्रत्येक बृहस्पतिवार को माथे पर केसर या हल्दी का तिलक लगाएं और विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें। व्यापारिक बाधाएं दूर करने के लिए पक्षियों को सप्तधान्य (सात अनाज) खिलाएं। चंद्रमा को मजबूत करने के लिए शिव उपासना करें और बुजुर्गों का आशीर्वाद लें। भगवान शिव हर हालात में मनुष्य का कल्याण करते हैं।

संकल्पों को दें मजबूती, बदलें आदतें
आचार्य कौशल वत्स ने आध्यात्मिक और व्यावहारिक विकास के लिए कुछ विशेष सुझाव दिए हैं। उन्होंने कहा कि बुरी आदतों का त्याग करने के जो संकल्प 31 दिसंबर को लिए गए हैं उन्हें आजीवन निभाएं। हमारी आदतें सीधे तौर पर हमारे ग्रहों को प्रभावित करती हैं। उन्होंने कहा कि सूर्य और बुध की कृपा प्राप्त करने के लिए झूठ बोलने और कार्यक्षेत्र में राजनीति करने से बचें। अनुचित कार्यों से स्वयं की आत्मिक शक्ति का नाश होता है। बुध बुद्धिमत्ता का प्रतीक है इसलिए अपनी बुद्धि का प्रयोग रचनात्मक कार्यों में करें।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed