{"_id":"695690ba50b9a9f4c505a04a","slug":"viral-video-case-relationship-between-a-student-doing-obscenity-in-namo-bharat-fixed-2026-01-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video Case: नमो भारत में अश्लीलता करने वाले छात्र-छात्रा का रिश्ता हुआ तय, जान लें कब है शादी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Viral Video Case: नमो भारत में अश्लीलता करने वाले छात्र-छात्रा का रिश्ता हुआ तय, जान लें कब है शादी
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Thu, 01 Jan 2026 08:50 PM IST
विज्ञापन
सार
Meerut News: 24 नवंबर को नमो भारत में सफर के दौरान दोनों ने अश्लीलता की हदें पार कर दी थी। इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया था।
सांकेतिक चित्र
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
नमो भारत ट्रेन में अश्लील हरकतें करने वाले छात्र-छात्रा का रिश्ता तय हो गया है। दोनों परिवारों ने गुपचुप तरीके से इसकी रस्म अदायगी भी कर ली। परिवार ने इसके फोटो-वीडियो भी किसी को नहीं बनाने दिए। दोनों की शादी फरवरी में होगी। फिलहाल छात्रा को एक रिश्तेदार के घर भेज दिया गया है। वहीं शादी में सीमित लोगों को बुलाने की बात तय हुई है। वीडियो वायरल होने के बाद दोनों कॉलेज भी नहीं गए हैं। हालांकि शिक्षण संस्थाओं ने भी उनके प्रवेश पर रोक लगा रखी है।
Trending Videos
दोनों के परिवारों ने तय किया है कि वह शिक्षण संस्थाओं के प्रबंधन से दोनों को परीक्षा में बैठने की अनुमति देने की बात करेंगे। पुलिस ने भी छात्र-छात्रा से पूछताछ करने के लिए नोटिस दिया है। अब दोनों परिवार मुकदमे को खत्म कराने के लिए अधिकारियों से मिलने का मन बना रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों परिवारों का कहना है कि छात्र-छात्रा की नासमझी की वजह से ऐसा हो गया है। उन्होंने लोगों से इसका वीडियो या फोटो वायरल नहीं करने की भी अपील की है। उधर नमो भारत के जिस कर्मचारी रिषभ ने यह वीडियो वायरल किया था नौकरी जाने के बाद उसने दर्ज मुकदमे की पैरवी शुरू कर दी। उसने कोर्ट में भी जमानत की अर्जी दायर की है। उसको गिरफ्तारी का डर बना हुआ है।
मोदीनगर में दोनों का घर है आसपास
छात्र और छात्रा मोदीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले हैं। छात्र राजनगर एक्सटेंशन चौराहा स्थित एक कॉलेज से बीटेक कर रहा है और छात्रा दुहाई स्थित शिक्षण संस्था से बीसीए कर रही है। दोनों ने 24 नवंबर को नमो भारत में सफर किया था और इसी दौरान उन्होंने अश्लील हरकत की थी।
छात्र और छात्रा मोदीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले हैं। छात्र राजनगर एक्सटेंशन चौराहा स्थित एक कॉलेज से बीटेक कर रहा है और छात्रा दुहाई स्थित शिक्षण संस्था से बीसीए कर रही है। दोनों ने 24 नवंबर को नमो भारत में सफर किया था और इसी दौरान उन्होंने अश्लील हरकत की थी।
दोनों की पुरानी है जान पहचान
छात्र-छात्रा मोदीनगर के निकट कस्बा स्थित एक निजी स्कूल में 12वीं तक पढ़े थे। दोनों को स्कूल में भी गलत हरकत करने के लिए नोटिस दिया गया था। 12वीं के बाद भी वह मिलते रहे। इसके लिए उनको दोनों ही परिवारों ने डांटा था। उनपर हिदायत के साथ प्रतिबंध लगा दिया गया लेकिन वह नहीं माने।
ये भी देखें...
UP: मोबाइल-पहनावे और गन्ना भुगतान पर नरेश टिकैत के तीखे बयान, खाप फैसलों का किया समर्थन
छात्र-छात्रा मोदीनगर के निकट कस्बा स्थित एक निजी स्कूल में 12वीं तक पढ़े थे। दोनों को स्कूल में भी गलत हरकत करने के लिए नोटिस दिया गया था। 12वीं के बाद भी वह मिलते रहे। इसके लिए उनको दोनों ही परिवारों ने डांटा था। उनपर हिदायत के साथ प्रतिबंध लगा दिया गया लेकिन वह नहीं माने।
ये भी देखें...
UP: मोबाइल-पहनावे और गन्ना भुगतान पर नरेश टिकैत के तीखे बयान, खाप फैसलों का किया समर्थन
