{"_id":"6956a7825c600b97190ff9ee","slug":"meerut-cold-welcomed-the-new-year-thursday-was-the-coldest-day-of-this-season-know-what-was-the-temperature-2026-01-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: कड़ाके की ठंड ने किया नए साल का स्वागत, सीजन का सबसे सर्द दिन रहा बृहस्पतिवार, इतना रहा तापमान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: कड़ाके की ठंड ने किया नए साल का स्वागत, सीजन का सबसे सर्द दिन रहा बृहस्पतिवार, इतना रहा तापमान
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Thu, 01 Jan 2026 10:27 PM IST
विज्ञापन
सार
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में दिखाई दे रहा है। दिन का तापमान 14.9 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि इस सीजन में सबसे कम रहा। वहीं ठंडे मौसम को देखते हुए डीएम ने दो जनवरी को कक्षा आठ तक के स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है।
दिन भर छाया रहा घना कोहरा। सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
साल 2026 का स्वागत मेरठ के लोगों ने पूरे उत्साह के साथ किया, वहीं कुदरत ने भी इस जश्न में कोहरे और शीतलहर का जबरदस्त तड़का लगा दिया। एक तरफ लोग नए साल के जश्न के लिए सड़कों और बाजारों में उमड़े तो दूसरी तरफ बर्फीली हवाओं ने उन्हें ठिठुरने पर मजबूर कर दिया।
Trending Videos
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते बृहस्पतिवार इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा, जिसने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। वहीं बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने शुक्रवार को भी जिले में नर्सरी से आठवीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नए साल की पहली सुबह कोहरे और शीतलहर की चादर में लिपटी रही। ठिठुरन इतनी थी कि बृहस्पतिवार को दिन का तापमान 1.1 डिग्री गिरकर 14.9 डिग्री पर पहुंच गया। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की मौसम वेधशाला के अनुसार न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इतनी गलन के बावजूद लोगों के उत्साह में कमी नहीं दिखी। हालांकि लोग गर्म कपड़ों में पूरी तरह पैक होकर जश्न मनाते नजर आए।
अभी और बढ़ेगी ठंड
भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान के डॉ. एम शमीम ने बताया कि पहाड़ों पर जारी बर्फबारी के कारण फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को मेरठ में हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना जताई है, जिससे आने वाले दिनों में ठिठुरन और बढ़ सकती है। बुजुर्गों और बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।
भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान के डॉ. एम शमीम ने बताया कि पहाड़ों पर जारी बर्फबारी के कारण फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को मेरठ में हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना जताई है, जिससे आने वाले दिनों में ठिठुरन और बढ़ सकती है। बुजुर्गों और बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।
आज भी स्कूल रहेंगे बंद
ठंड और घने कोहरे को देखते हुए प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी है। जिलाधिकारी के आदेशानुसार 2 जनवरी को जिले के सभी स्कूलों में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक का अवकाश रहेगा। यह आदेश यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई और मदरसा बोर्ड समेत सभी स्कूलों पर लागू है। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि आदेश का पालन न करने वाले स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
ठंड और घने कोहरे को देखते हुए प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी है। जिलाधिकारी के आदेशानुसार 2 जनवरी को जिले के सभी स्कूलों में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक का अवकाश रहेगा। यह आदेश यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई और मदरसा बोर्ड समेत सभी स्कूलों पर लागू है। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि आदेश का पालन न करने वाले स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
