{"_id":"69277014b9b0727cfe091632","slug":"bank-managers-wife-commits-suicide-after-not-having-children-meerut-news-c-14-1-gnd1003-1038716-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut News: बैंक मैनेजर की पत्नी ने संतान न होने पर की आत्महत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut News: बैंक मैनेजर की पत्नी ने संतान न होने पर की आत्महत्या
विज्ञापन
विज्ञापन
मोदीपुरम। पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की अंसल टाउनशिप कॉलानी स्थित लॉटस टावर में बुधवार को बैंक मैनेजर वैभव की पत्नी सरिता (38) ने अवसाद के चलते जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। बताया गया है कि संतान न होने पर उसने आत्महत्या की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया। उसके मायके वालों को भी सूचना दे दी है।
पुलिस के अनुसार, मूलरूप से आगरा के थाना सिकंदरा स्थित आवास विकास कॉलोनी की निवासी सरिता अपने पति वैभव के साथ यहां लॉटस टावर में रहती थीं। वैभव यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, मेरठ में मैनेजर हैं। चार साल पहले दोनों ने दूसरी शादी की थी। उनके कोई संतान नहीं है। दंपती लंबे समय से आईवीएफ प्रक्रिया के जरिए संतान प्राप्ति की कोशिश कर रहे थे, लेकिन लगातार असफल उपचार और मानसिक दबाव के कारण सरिता अवसाद में चल रही थीं। बताया गया कि वह कई दिनों से दवाई भी नहीं ले रही थीं। बुधवार शाम वैभव बैंक में थे। मकान में पत्नी सरिता अकेली थी। इसी दौरान सरिता ने जहरीला पदार्थ खा लिया। पड़ोसियों ने इसकी सूचना उसके पति वैभव और पुलिस को दी। तबीयत खराब होने पर वैभव उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पल्लवपुरम पुलिस और सीओ दौराला ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली।
किसी विवाद की जानकारी नहीं
सीओ दौराला प्रकाश चंद अग्रवाल के अनुसार, दंपती के बीच किसी तरह के विवाद की बात सामने नहीं आई है। प्रथम दृष्टया मामला मानसिक तनाव का लगता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। वैभव ने पुलिस को बताया कि सरिता संतान न होने को लेकर अत्यधिक तनाव में थीं। उसके परिजनों को भी सूचना दे दी है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
Trending Videos
पुलिस के अनुसार, मूलरूप से आगरा के थाना सिकंदरा स्थित आवास विकास कॉलोनी की निवासी सरिता अपने पति वैभव के साथ यहां लॉटस टावर में रहती थीं। वैभव यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, मेरठ में मैनेजर हैं। चार साल पहले दोनों ने दूसरी शादी की थी। उनके कोई संतान नहीं है। दंपती लंबे समय से आईवीएफ प्रक्रिया के जरिए संतान प्राप्ति की कोशिश कर रहे थे, लेकिन लगातार असफल उपचार और मानसिक दबाव के कारण सरिता अवसाद में चल रही थीं। बताया गया कि वह कई दिनों से दवाई भी नहीं ले रही थीं। बुधवार शाम वैभव बैंक में थे। मकान में पत्नी सरिता अकेली थी। इसी दौरान सरिता ने जहरीला पदार्थ खा लिया। पड़ोसियों ने इसकी सूचना उसके पति वैभव और पुलिस को दी। तबीयत खराब होने पर वैभव उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पल्लवपुरम पुलिस और सीओ दौराला ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसी विवाद की जानकारी नहीं
सीओ दौराला प्रकाश चंद अग्रवाल के अनुसार, दंपती के बीच किसी तरह के विवाद की बात सामने नहीं आई है। प्रथम दृष्टया मामला मानसिक तनाव का लगता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। वैभव ने पुलिस को बताया कि सरिता संतान न होने को लेकर अत्यधिक तनाव में थीं। उसके परिजनों को भी सूचना दे दी है।