संवाद न्यूज एजेंसी
सरधना। तहसील सरधना के सिविल जज (जूनियर डिवीजन) रजत शुक्ला को उनके आगरा स्थानांतरण के अवसर पर बृहस्पतिवार को सरधना बार एसोसिएशन सभागार में समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई। न्यायाधीश शुक्ला ने 20 माह तक सरधना न्यायालय में सेवाएं दीं।
विदाई समारोह में बार एसोसिएशन अध्यक्ष विक्रम त्यागी ने कहा कि न्यायाधीश रजत शुक्ला ने अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई की और समयबद्ध फैसले सुनाकर वादकारियों को न्याय दिलाया। वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव त्यागी ने कहा कि अल्प समय में ही न्यायाधीश रजत शुक्ला ने गंभीर और जटिल मामलों में भी निष्पक्ष सुनवाई कर मिसाल कायम की। इस अवसर पर पूर्व बार अध्यक्ष कुलदीप त्यागी, महामंत्री मोहित शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने भी उनके न्यायिक योगदान की सराहना की।
न्यायाधीश शुक्ला ने कहा कि सरधना में बिताए गए समय के दौरान उन्हें हमेशा सहयोग और सम्मान मिला। अधिवक्ताओं ने न्यायाधीश को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर अधिवक्ता अशोक कुमार गोयल, मलखान सिंह, अजित राठौर, विश्वेश कौशिक, नितिन चांदना, प्रशांत त्यागी, वीरेंद्र सैनी, मोहर सिंह, शबाना मलिक रहे।