{"_id":"6924cdb8ef2d27fcd9084379","slug":"bike-rider-killed-lineman-injured-after-being-hit-by-scorpio-meerut-news-c-14-1-gnd1003-1037013-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut News: स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार सिपाही की मौत, लाइनमैन घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut News: स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार सिपाही की मौत, लाइनमैन घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
बहसूमा/मेरठ। बटावली रोड पर सोमवार की देर शाम एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बाइक सवार शामली में तैनात सिपाही सचिन यादव और लाइनमैन सोनू कुमार को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी बाइक के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को मेरठ के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। यहां सिपाही को मृत घोषित कर दिया गया।
बटावली गांव निवासी सिपाही सचिन यादव शामली में पुलिस कंट्रोल रूम 112 के वाहन पर तैनात थे। सोमवार शाम लगभग सात बजे लाइनमैन सोनू कुमार मोड खुर्द में संविदा कर्मचारी के तौर पर कार्यरत हैं। सोनू कुमार की स्प्लेंडर बाइक पर दोनों सवार होकर अपने गांव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से तेज गति से आ रही एक स्कॉर्पियो कार ने उनकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को तत्काल कस्बे में स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया। यहां कुछ देर बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद अनियंत्रित स्कॉर्पियो सड़क किनारे खेत में पलट गई। स्कॉर्पियो का चालक मौके से भागने में कामयाब रहा। हादसे की सूचना पर परिजन मेरठ पहुंच गए। स्थानीय पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी स्कॉर्पियो चालक की तलाश में जुट गई है। सीओ पंकज लवानिया ने बताया कि गंभीर रूप से घायल युवकों को मेरठ के जसवंत राय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी चालक को तलाश किया जा रहा है। मौके पर कोई हेलमेट नहीं मिला है।
Trending Videos
बटावली गांव निवासी सिपाही सचिन यादव शामली में पुलिस कंट्रोल रूम 112 के वाहन पर तैनात थे। सोमवार शाम लगभग सात बजे लाइनमैन सोनू कुमार मोड खुर्द में संविदा कर्मचारी के तौर पर कार्यरत हैं। सोनू कुमार की स्प्लेंडर बाइक पर दोनों सवार होकर अपने गांव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से तेज गति से आ रही एक स्कॉर्पियो कार ने उनकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को तत्काल कस्बे में स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया। यहां कुछ देर बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे के बाद अनियंत्रित स्कॉर्पियो सड़क किनारे खेत में पलट गई। स्कॉर्पियो का चालक मौके से भागने में कामयाब रहा। हादसे की सूचना पर परिजन मेरठ पहुंच गए। स्थानीय पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी स्कॉर्पियो चालक की तलाश में जुट गई है। सीओ पंकज लवानिया ने बताया कि गंभीर रूप से घायल युवकों को मेरठ के जसवंत राय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी चालक को तलाश किया जा रहा है। मौके पर कोई हेलमेट नहीं मिला है।