Biparjoy Cyclone: चक्रवाती तूफान का असर, तेज हवा व बारिश से मिली राहत, पढ़ें-अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम
बिपरजॉय चक्रवाती तूफान का असर वेस्ट यूपी में अभी जारी है। मेरठ व आसपास के कई जिलों में कल झमाझम बारिश हुई। इससे मौसम खुशगवार हो गया। हालांकि आज सुबस से उमस बरकरार है। वहीं, मौसम वैज्ञानिकों ने आज भी बारिश के भी आसार जताए हैं।
विस्तार
सोमवार को दिनभर गर्मी से जूझते शहरवासियों को शाम को तेज हवा और बारिश से गर्मी से राहत मिली। करीब एक घंटा बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया। वहीं मंगलवार सुबह से ठंडी हवाएं चलीं आसमान पर बादल छाए हुए हैं लेकिन उमस और गर्मी बरकरार है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अभी मौसम ऐसा ही बने रहने की संभावना है।
वेस्ट यूपी में गुजरात के तट से टकराया बिपरजॉय चक्रवाती तूफान का असर यहां देखने को मिल रहा है। पिछले दो-तीन दिन से मौसम बदल रहा है। कभी उमस भरी गर्मी तो कभी हल्की बारिश के कारण मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सोमवार को भी मौसम गर्म रहा। सुबह से लेकर शाम तक कभी उमस तो कभी हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली।
यह भी पढ़ें: Kanwar Yatra 2023: कांवड़ यात्रा को लेकर आतंकी इनपुट, रहेंगे कड़े सुरक्षा इंतजाम, मानने होंगे ये नियम
शाम पांच बजे फिर से आसमान पर काले बादल छाए और तेज बारिश हुई। करीब एक घंटा तेज बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया, हालांकि बारिश बंद होने के दो घंटे बाद फिर से मौसम में गर्मी महसूस हुई। उमस भरी गर्मी से लोगों को परेशान होना पड़ा।
मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बारिश सुबह से लेकर शाम तक 4 मिमी दर्ज की गई। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डाॅ. यूपी शाही का कहना कि अभी मौसम में बिपरजॉय के चलते बदलाव आया हुआ है। जिस कारण से सोमवार को बारिश हुई है।
मेरठ का एक्यूआई 100 दर्ज किया
बारिश और हवाओं के चलते मेरठ और आसपास का एयर क्वालिटी इंडेक्स भी कम चल रहा है। इन दिनों में 200 से ऊपर पहुंचने वाला एक्यूआई अब 100 पर आ गया है। बागपत 88, गाजियाबाद 78, मुजफ्फरनगर 105 दर्ज किया। जबकि, जयभीमनगर 99, गंगानगर 102, पल्लवपुरम 100, बेगमपुल 110, दिल्ली रोड 117 दर्ज किया गया।