Biparjoy Cyclone: चक्रवाती तूफान का पश्चिमी यूपी में असर जारी, बारिश ने गर्मी से दी राहत, पढ़ें- मौसम का हाल
बिपरजॉय चक्रवाती तूफान का असर वेस्ट यूपी में अभी जारी है। तीन दिन में ही तापमान गिर गया है। वहीं मेरठ व आसपास के कई जिलों में आज सुबह से ही झमाझम बारिश हुई। इससे मौसम खुशगवार हो गया है। वहीं, मौसम वैज्ञानिकों ने मेरठ व आसपास बारिश के भी आसार जताए हैं।
विस्तार
जून में बढ़ते तापमान और उमस से भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। दो दिन से हल्की बूंदाबादी के बीच भी गर्मी का असर कम नहीं हो रहा है। शनिवार रात को हल्की बारिश तो हुई, लेकिन रविवार सुबह ही मौसम गर्म हो गया।
शाम तक चिलचिलाती धूप रही और रात तक उमस भरा वातावरण रहा। मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया। बारिश 2.2 मिमी दर्ज की गई। सोमवार सुबह से ही आसमान पर बादल छाए हुए हैं और हल्की फुहारों ने गर्मी से राहत दी।
यह भी पढ़ें: Kanwar Yatra 2023: तैयारियों पर मंथन आज, समीक्षा बैठक करेंगे प्रदेश के प्रमुख सचिव और डीजीपी
सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ डॉ. यूपी शाही का कहना है कि अगले 24 घंटे कुछ स्थानों पर तेज हवा और गरज के साथ बारिश के आसार बने हुए हैं। अभी मौसम में चक्रवाती तूफान का असर दिखाई देगा।
पिछले सात दिन का तापमान
तारीख अधिकतम न्यूनतम
12 जून 39.5 26.8
13 जून 40.6 28.5
14 जून 39.9 28.1
15 जून 37.4 27.5
16 जून 39.0 25.8
17 जून 38.6 27.8
18 जून 36.1 25.7
फिर मेरठ का एक्यूआई 100 से नीचे आया
दो दिन से हो रही हल्की बारिश के चलते मेरठ समेत एनसीआर में प्रदूषण का स्तर कम हो गया है। मेरठ का एक्यूआई 85 दर्ज किया गया है, जबकि बागपत का 160, गाजियाबाद का 74, मुजफ्फरनगर का एक्यूआई 92 दर्ज किया गया है। शहर में जयभीमनगर में 88, पल्लवपुरम में 84, गंगानगर में 83, दिल्ली रोड पर 95 और बेगमपुल में 91 एक्यूआई दर्ज किया गया।