{"_id":"5e255b178ebc3e4b403b26ce","slug":"bjp-leaders-perform-bhoomi-pujan-before-defence-minister-rajnath-singh-rally-in-meerut","type":"story","status":"publish","title_hn":"मेरठ में राजनाथ सिंह की रैली से पहले भाजपा नेताओं ने किया भूमि पूजन, दिग्गजों ने साधा जनसंपर्क ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मेरठ में राजनाथ सिंह की रैली से पहले भाजपा नेताओं ने किया भूमि पूजन, दिग्गजों ने साधा जनसंपर्क
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: Dimple Sirohi
Updated Mon, 20 Jan 2020 01:17 PM IST
विज्ञापन
भूमि पूजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
नागरिकता कानून पर 22 जनवरी को केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की मेरठ में होने वाली रैली को लिए तैयारी तेज कर दी गईं हैं। सोमवार को परतापुर के शताब्दी नगर में माधवकुंज मैदान में रैली स्थल पर भाजपा नेताओं ने भूमिपूजन किया।
Trending Videos
इससे पहले रविवार को पार्टी के दिग्गजों ने डोर टू डोर जाकर जनजागरण के लिए शहर के लोगों ने से जनसंपर्क साधा। रैली के लिए प्रचार भी जोरों पर है।
वहीं शनिवार को एडीएम सिटी अजय तिवारी और एसपी सिटी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने अध्ययन स्कूल के पीछे ग्राउंड में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सफाई व्यवस्था के लिए नगर निगम के अधिकारियों को भी कड़ी फटकार लगाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
जनसभा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा व अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल रहेंगे। जनसभा में प्रमुख सहभागी मेरठ, जनपद मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत हापुड़ में बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं से बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया।