सब्सक्राइब करें

सेंट्रल मार्केट ध्वस्तीकरण: पटरी पर लौटने लगी जिंदगी, मलबे में दुकानों के बोर्ड लगे, आसपास शिफ्ट हुए दुकानदार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: डिंपल सिरोही Updated Mon, 24 Nov 2025 01:21 PM IST
सार

शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट के भूखंड संख्या 661/6 के ध्वस्तीकरण को करीब एक महीना बीत चुका है। अब इलाके में फिर से जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है। जहां कुछ सप्ताह पहले लगभग 30 फीट ऊंचा मलबा था, वहीं अब ध्वस्त दुकानों के बोर्ड लगाकर नए प्रतिष्ठानों की जानकारी दी जा रही है। 

विज्ञापन
Central Market demolition: Life is returning to normal, shop signs are placed in the rubble, shopkeepers have
मलबे पर लगे दुकानों के बोर्ड - फोटो : अमर उजाला
मेरठ के शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट के 661/6 के ध्वस्तीकरण के करीब महीने भर बाद जिंदगी अब पटरी पर आने लगी है। करीब तीस फुट ऊंचे मलबे के ढेर पर अब ध्वस्त दुकानों के बोर्ड लगने लगे हैं। यह दुकानें सभी आसपास ही शिफ्ट हो गई हैं। सेंट्रल मार्केट ध्वस्तीकरण में 661/6 में कौन कौन सी दुकानें थीं। 

 
Trending Videos
Central Market demolition: Life is returning to normal, shop signs are placed in the rubble, shopkeepers have
सेंट्रल मार्केट में कार्रवाई के विरोध में कई दिनों का बंद रही मार्केट।
सुप्रीम कोर्ट ने 17 दिसंबर 2024 को सेंट्रल मार्केट के इस आवासीय भूखंड पर बने व्यावसायिक कांप्लेक्स को तीन माह में खाली कराकर दो सप्ताह में ध्वस्त कराने का आदेश दिया था। यह भूखंड 1986 में आवासीय उपयोग के लिए आवंटित हुआ था, जहां व्यावसायिक कांप्लेक्स के रूप में अवैध निर्माण बढ़ता गया।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Central Market demolition: Life is returning to normal, shop signs are placed in the rubble, shopkeepers have
सेंट्रल मार्केट में कई दिन तक चला धरना - फोटो : अमर उजाला
आवास विकास परिषद ने 1990 में नोटिस देकर इसे गिराने को कहा था, लेकिन लंबी कानूनी प्रक्रिया से गुजरने के बाद आखिरकार काम्प्लेक्स बचाने की व्यापारियों की दलील हार गईं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी किसी व्यापारी ने दुकान से सामान नहीं हटाया। याचिकाकर्ता लोकेश खुराना ने अवमानना का वाद सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया।

 
Central Market demolition: Life is returning to normal, shop signs are placed in the rubble, shopkeepers have
सेंट्रल मार्केट में ध्वस्तीकरण - फोटो : अमर उजाला
छह अक्टूबर को अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने गृह सचिव, आवास आयुक्त, डीएम, एसएसपी, आवास विकास के अधिकारियों और उक्त कांप्लेक्स के नौ व्यापारियों को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में जवाब देने को कहा है। इसके बाद 25 अक्तूबर को ध्वस्तीकरण शुरू हुआ और दो दिन में इमारत जमींदोज हुई।

 
विज्ञापन
Central Market demolition: Life is returning to normal, shop signs are placed in the rubble, shopkeepers have
सेंट्रल मार्केट में सांसद, विधायक और महापौर ने दिया आश्वासन
इमारत गिरने के साथ ही 22 दुकानों के मालिक एकाएक सड़क पर आ गए। व्यापारियों ने धरना दिया, जिसके बाद कैंट विधायक अमित अग्रवाल की ओर से मार्केट को नई भवन निर्माण एवं विकास उपविधि के तहत स्ट्रीट बाजार विकसित करने को आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई। इसमें अलंकार साड़ीज, सरदार जी, खालसा एक्सक्लूसिव, टॉम एंड जैरी, अर्बन ठेका रेस्टोरेंट, डा. संजय गुप्ता का क्लीनिक, ड्राइक्लीनर्स आदि शामिल थे।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed