{"_id":"5e3c3e868ebc3ee5a36f1614","slug":"bku-president-naresh-tikait-said-people-of-jat-community-did-not-support-shaheen-bagh","type":"story","status":"publish","title_hn":"भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत बोले- शाहीन बाग के फेर में न पड़ें जाट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत बोले- शाहीन बाग के फेर में न पड़ें जाट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बागपत
Published by: कपिल kapil
Updated Fri, 07 Feb 2020 01:18 AM IST
विज्ञापन
वार्ता करते नरेश टिकैत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि जाटों को शाहीन बाग के पक्ष या विपक्ष के फेर में नहीं उलझना चाहिए। सरकार को खुद इस मुद्दे का समाधान करना होगा। केंद्र सरकार का बजट देश के किसानों के हित में नहीं है। दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने आमजन के हित में अच्छे काम किए हैं। भाजपा को आप सरकार से सीख लेनी चाहिए।
Trending Videos
यह भी पढ़ें: भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत बोले- किसानों के लिए जीरो है बजट
विज्ञापन
विज्ञापन
बागपत के एक बैंक्वेट हॉल में गुरुवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि जाट बिरादरी शाहीन बाग के मामले से अलग रहे, तो बेहतर है। इसमें किसी जाति या बिरादरी का दखल ठीक नहीं है। दिल्ली के हालात पर कहा कि केजरीवाल ने कई काम जमीन पर करके दिखाए हैं। दिल्ली के आमजन और किसान उनसे खुश हैं। केंद्र और यूपी की योगी सरकार को केजरीवाल के फैसलों से सीख लेनी चाहिए। यूपी में तो तीन साल से गन्ना मूल्य नहीं बढ़ाया गया है। दिल्ली चुनाव में समर्थन के सवाल पर टिकैत ने कहा कि किसान बिरादरी भाजपा से नाराज है। आम आदमी पार्टी ने काम किया है, इसलिए उसे समर्थन समझिए। जो भी किसान के लिए काम करेगा, उसे भाकियू समर्थन करेगी, चाहे वह कोई भी दल हो।
इस दौरान भाकियू जिलाध्यक्ष प्रताप गुर्जर, चौधरी इंद्रपाल सिंह, ओमपाल सिंह, रविंद्र मुखिया, नवीन कुमार, रणवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
नोट- इन खबरों के बारे आपकी क्या राय हैं। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।
शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें
https://www.facebook.com/AuNewsMeerut/