{"_id":"637211a57b811212d9426c98","slug":"children-day-in-meerut-avneesh-kajla-said-democracy-of-the-country-is-sustained-on-the-legacy-created-by-pan","type":"story","status":"publish","title_hn":"Children day: अवनीश काजला बोले- पंडित नेहरू की बनाई विरासत पर देश का लोकतंत्र कायम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Children day: अवनीश काजला बोले- पंडित नेहरू की बनाई विरासत पर देश का लोकतंत्र कायम
अमर उजाला ब्यूरो, मेरठ
Published by: Dimple Sirohi
Updated Mon, 14 Nov 2022 03:30 PM IST
विज्ञापन
सार
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की 132वीं जयन्ती और बाल दिवस के मौके पर कांग्रेश के जिला अध्यक्ष अवनीश काजला ने पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। बोलें उनका योगदान देश नही नकार सकता।

कांग्रेश जिला अध्यक्ष अवनीश काजला
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
मेरठ में आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की 132वीं जयन्ती पर कांग्रेस कार्यालय बुढ़ाना गेट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित चाचा नेहरू को नमन किया।

Trending Videos
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अवनीश काजला व शहर अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने की।
जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा
जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा पंडित नेहरू की बनाई गयी विरासत पर भारत का लोकतंत्र कायम है, उन्होंने कहा जिस नैनी जेल में पंडित नहेरू ने अंग्रेजों की यातनाएं सही उस जेल में आंदोलन के तहत 21 दिन जेल में रहने का अवसर मिला है। उनका योगदान देश नहीं नकार सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर अध्यक्ष ज़ाहिद अंसारी ने कहा
शहर अध्यक्ष ज़ाहिद अंसारी ने कहा यह हमारा सौभाग्य है कि हम देश को आजाद कराने वाली पार्टी के कार्यकर्ता हैं, उन्होंने कहा कि देश मे बाँधओ का निर्माण, पढ़ाई के लिये आईआईटी, सेल, भेल, जैसे संस्थान दिये।
यह भी पढ़ें: Muzaffarnagar: रालोद कार्यालय पहुंचे खतौली से प्रत्याशी मदन भैया, कहा-हर कार्यकर्ता का करेंगे सम्मान
कांग्रेस प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर ने कहा तीन बार पंडित नहेरु मेरठ आये थे। विक्टोरिया पार्क में कांग्रेस के अधिवेशन को भी संबोधित किया था। मोनिन्दर सूद, मतन सिंह टेढ़ा, तेजवीर सिंह, नवनीत नागर, सलीम पठान,हाशिम अंसारी, दीपक शर्मा,के0डी0 शर्मा, राकेश मिश्रा,नईम राणा,हरीश त्यागी,राकेश शर्मा,रमाकान्त शर्मा,अनिल प्रेमी,सुमित विकल,डॉ इकबाल अहमद,हाजी इशरत, मुकेश गुप्ता,अमीरुद्दीन कुरैशी, अशोक शर्मा,कुलदीप शर्मा,तेजपाल दाबका,मुकेश वर्मा आदि ने पुष्पांजलि अर्पित की।