सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   CM Yogi Directs to Start Sports University Session by May 31 at Any Cost

CM Yogi In Meerut: मुख्यमंत्री बोले-31 मई तक हर हाल में तैयार हो खेल विश्वविद्यालय, सत्र शुरू करने के निर्देश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: डिंपल सिरोही Updated Thu, 22 Jan 2026 03:41 PM IST
विज्ञापन
सार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ के सलावा स्थित मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का निरीक्षण कर 31 मई 2026 तक सत्र शुरू करने के निर्देश दिए। सीएम योगी ने विश्वविद्यालय को विश्वस्तरीय बनाने पर जोर दिया।

CM Yogi Directs to Start Sports University Session by May 31 at Any Cost
खेल विश्विद्यालय में निरीक्षण व बैठक करते सीएम योगी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज दोपहर मेरठ के सलावा स्थित प्रदेश के पहले मेजर ध्यानचंद राज्य खेल विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि 31 मई 2026 तक हर हाल में विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र शुरू किया जाए।

Trending Videos


खेलों में नई संस्कृति का हुआ विकास
मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पिछले 11 वर्षों में देश में खेलों को लेकर एक नई संस्कृति विकसित हुई है। खेलो इंडिया, फिट इंडिया मूवमेंट और सांसद खेल प्रतियोगिताओं ने खेलों को नई दिशा दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

यह भी पढ़ें: CM Visit Meerut: 'खुराक लिए बगैर...' सुरक्षा रोके जाने पर भड़के पूर्व विधायक संगीत सोम, सीओ को दी धमकी

हर गांव और जिले में खेलों को मिलेगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में हर गांव में ग्रामीण खेल लीग, विधायक खेल प्रतियोगिता और हर जिले में स्टेडियम बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश का सौभाग्य है कि मेजर ध्यानचंद के नाम पर देश का पहला खेल विश्वविद्यालय मेरठ में बन रहा है।

मेरठ बना खेल विश्वविद्यालय का केंद्र
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरठ क्रांति की धरती है और यहीं से ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ को मजबूती मिली, इसी वजह से खेल विश्वविद्यालय के लिए मेरठ का चयन किया गया।
 

90 एकड़ से बढ़ाकर 100 एकड़ हुआ परिसर
खेल विश्वविद्यालय का निर्माण पहले 90 एकड़ में प्रस्तावित था, जिसे बढ़ाकर अब 100 एकड़ कर दिया गया है। पहले फेज में 230 करोड़ और दूसरे फेज में करीब 200 करोड़ रुपये के कार्य 31 मई तक पूरे किए जाएंगे।

अगस्त में शुरू होंगे पहले कोर्स
मुख्यमंत्री ने बताया कि अगस्त में विश्वविद्यालय के पहले कोर्स शुरू हो चुके हैं और नए शैक्षणिक सत्र में यहीं पर नियमित कक्षाएं संचालित की जाएंगी। यहां 12 नियमित खेलों के डिप्लोमा और डिग्री पाठ्यक्रम संचालित किए जाएंगे।

विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय बनाने का लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय को विश्वस्तरीय बनाने का लक्ष्य देते हुए कहा कि यहां बेहतर फैकल्टी की तैनाती की जाए और पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को कोच के रूप में नियुक्त किया जाए।

हर कमिश्नरी में बनेगा एक स्पोर्ट्स कॉलेज
उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय एक केंद्र के रूप में कार्य करेगा और भविष्य में हर कमिश्नरी में एक-एक स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना की जाएगी।

निजी खेल एकेडमी को मिलेगा सहयोग
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों द्वारा लगातार पदक जीतने का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार निजी खेल एकेडमियों को भी सहयोग प्रदान करेगी।

सीएम योगी बोले-विकसित भारत की ओर मजबूत कदम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आने वाले समय में यह खेल विश्वविद्यालय खेल संस्कृति को आगे बढ़ाने और विकसित भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed