{"_id":"60aa40858ebc3e29b260a557","slug":"cyclone-yaas-cyclone-yaas-effect-after-tauktae-will-be-to-appear-in-western-up","type":"story","status":"publish","title_hn":"Weather : ताउते के बाद अब पश्चिमी यूपी में असर दिखाएगा चक्रवाती तूफान यास, इस बार जल्दी दस्तक देगा मानसून","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Weather : ताउते के बाद अब पश्चिमी यूपी में असर दिखाएगा चक्रवाती तूफान यास, इस बार जल्दी दस्तक देगा मानसून
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: Dimple Sirohi
Updated Sun, 23 May 2021 05:16 PM IST
सार
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार चक्रवाती तूफान यास का असर भी पश्चिमी यूपी तक पहुंचेगा वहीं इस बार मानसून जल्द ही दस्तक देगा।
विज्ञापन
मौसम समाचार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मौसम का मिजाज फिर गर्म होने लगा है। रविवार को मौसम में गर्मी का असर साफ दिखाई दिया वहीं शाम होते होते मौसम में नमी आ गई। धूम मद्यम पड़ गई और तेज हवाएं चलीं। दो दिन बारिश से मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला।
Trending Videos
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो, ताउते के बाद अब बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहा चक्रवात तूफान यास उत्तर प्रदेश का मौसम बदलेगा। आने वाले 24 से 48 घंटों में यूपी में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं। मई के इस तरह से बदलते मौसम को देखते हुए मौसम वैज्ञानिक कयास लगा रहे हैं कि इस बार मानसून जल्द आएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
लखनऊ स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि वैसे तो भारत में मानसून पहली जून को केरल के रास्ते आता है मगर इस बार चक्रवातीय तूफान और अन्य सहयोगी मौसमी हालात के मद्देनजर केरल में 29 या 30 मई को मानसून आ सकता है।
मेरठ में मौसम वैज्ञानिक डॉ. एन सुभाष का कहना है कि तापमान में वृद्धि हुई है। धीरे-धीरे तापमान बढ़ेगा और मौसम में भी बदलाव दिखाई देगा। चक्रवाती तूफान का असर धीरे-धीरे वेस्ट यूपी से खत्म हो रहा है, इसके अलावा मानसून भी अपनी रफ्तार से बढ़ रहा है।
बारिश से साफ नजर आई शहर की हवा
बारिश के बाद से मेरठ शहर समेत आसपास के जिलों की हवा पूरी तरह से शुद्ध हो गई है। एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर 100 से नीचे चल रहा है। शनिवार को भी मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 81 रहा, बागपत का 60, गाजियाबाद का 85 और मुजफ्फरनगर का एक्यूआई 103 दर्ज किया गया।