Meerut: मेडिकल गर्ल्स हॉस्टल में कुत्ते ने चाटी प्लेटें, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल; सफाई व्यवस्था पर सवाल
एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल मेस में कुत्ते द्वारा प्लेटें चाटने का वीडियो वायरल होने के बाद छात्रों में नाराज़गी बढ़ गई है। मामले में छात्र नेता ने मेस ठेकेदार और हॉस्टल वार्डन को हटाने की मांग की है। नगर निगम की लापरवाही भी सवालों में है।
विस्तार
मेरठ में एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के यूजी गर्ल्स हॉस्टल के मेस का एक वीडियो सोमवार देर रात सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि मेस में रखा खाना परोसने वाली प्लेटों को एक कुत्ता आराम से चाट रहा है। छात्राओं के अनुसार, मेस में सफाई की कमी लंबे समय से बनी हुई थी।
यह भी पढ़ें: Meerut News Today Live: मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 26 नवम्बर को आपके शहर में क्या हुआ
छात्राओं में नाराजगी, वार्डन व ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग
वीडियो सामने आने के बाद छात्राओं में नाराज़गी बढ़ गई है। मामला मंगलवार को मेडिकल कॉलेज प्रशासन तक पहुंचा। छात्र नेता विनीत चपराना ने कॉलेज के प्रमुख अधीक्षक डॉ. धीरज राज बालियान से मुलाकात कर मेस ठेकेदार और हॉस्टल वार्डन को तुरंत हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि यह छात्राओं की सेहत और स्वच्छता से जुड़ा गंभीर मुद्दा है।
नगर निगम पर लापरवाही के आरोप
छात्र नेता और स्थानीय लोगों ने नगर निगम की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं। शहर में कुत्तों की बढ़ती संख्या और अस्पतालों, गलियों व सार्वजनिक स्थानों पर उनकी आवाजाही को लेकर पहले भी शिकायतें सामने आती रही हैं। मगर कोई प्रभावी कदम अब तक नहीं उठाया गया।