{"_id":"69753b30d02cbcda790ea43b","slug":"dumper-catches-fire-driver-narrowly-escapes-meerut-news-c-72-1-mct1002-147779-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut News: डंपर में लगी आग, चालक बाल-बाल बचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut News: डंपर में लगी आग, चालक बाल-बाल बचा
विज्ञापन
संदीप,,,, परतापुर मेें दिल्ली रोड पर डंपर में लगी आग
विज्ञापन
मेरठ। दिल्ली रोड पर परतापुर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक डंपर में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई। आग की लपटों ने डंपर के केबिन को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक चालक शिवप्रताप सिंह निवासी प्रतापगढ़ केबिन में फंस गए। गश्त कर रहे दो पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए डंपर की खिड़की का शीशा तोड़कर चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया। आग में चालक शिवप्रताप मामूली रूप से झुलस गए जिन्हें उपचार के लिए भेजा गया।
चालक ने बताया कि वह एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य में लगी क्यूब हाईवेज कंपनी के लिए काम करते हैं। शनिवार सुबह वे रिझानी यार्ड से डंपर लेकर मेरठ साउथ स्टेशन के पास निर्माण स्थल जा रहे थे। अचानक आगे चल रही एक कार द्वारा ब्रेक लगाने पर उन्होंने भी ब्रेक लगाए जिसके बाद डंपर के बोनट से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग केबिन तक पहुंच गई।
इस घटना के कारण दिल्ली रोड पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से डंपर को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू किया। एफएसओ परतापुर विश्वास कुमार ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है और चालक सुरक्षित है। अन्य कारणों की जांच की जा रही है। आग में डंपर का केबिन पूरी तरह जलकर राख हो गया।
Trending Videos
चालक ने बताया कि वह एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य में लगी क्यूब हाईवेज कंपनी के लिए काम करते हैं। शनिवार सुबह वे रिझानी यार्ड से डंपर लेकर मेरठ साउथ स्टेशन के पास निर्माण स्थल जा रहे थे। अचानक आगे चल रही एक कार द्वारा ब्रेक लगाने पर उन्होंने भी ब्रेक लगाए जिसके बाद डंपर के बोनट से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग केबिन तक पहुंच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस घटना के कारण दिल्ली रोड पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से डंपर को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू किया। एफएसओ परतापुर विश्वास कुमार ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है और चालक सुरक्षित है। अन्य कारणों की जांच की जा रही है। आग में डंपर का केबिन पूरी तरह जलकर राख हो गया।
