सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   13 Metro Stations Ready from Meerut South to Modipuram, Metro and Namo Bharat to Run Soon

Meerut: जल्द चलेगी मेट्रो व नमो भारत ट्रेन, मेरठ साउथ से मोदीपुरम तक 13 स्टेशन बनकर तैयार, डिपो का काम बाकी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: डिंपल सिरोही Updated Sat, 24 Jan 2026 11:14 AM IST
विज्ञापन
सार

मेरठ साउथ से मोदीपुरम तक 13 मेट्रो स्टेशन बनकर तैयार हो गए हैं। 27 किमी लंबे कॉरिडोर पर जल्द मेट्रो और नमो भारत ट्रेन चलने के संकेत मिले हैं।

13 Metro Stations Ready from Meerut South to Modipuram, Metro and Namo Bharat to Run Soon
मेरठ मेट्रो - फोटो : मेरठ मेट्रो का ट्रायल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

 मेरठ साउथ से मोदीपुरम के बीच सभी 13 मेट्रो स्टेशन बनकर तैयार हैं। वाहन पार्किंग का काम भी पूरा हो चुका है। अब केवल इंतजार है तो बस ट्रैक पर ट्रेनों के दौड़ने का। मोदीपुरम से मेरठ साउथ के बीच 27 किमी लंबे इस कॉरिडोर पर ट्रेनों का संचालन शुरू होने के बाद मेरठ की जनता के लिए दिल्ली बेहद करीब हो जाएगी। इस ट्रैक पर नमो भारत और मेट्रो एक साथ दौड़ेंगी।

Trending Videos


यह भी पढ़ें: Meerut Weather Update: बारिश से गिरा तापमान, तेज हवा के साथ शीतलहर का प्रकोप, ठंड से छूट रही कंपकंपी

विज्ञापन
विज्ञापन

अमर उजाला टीम ने शुक्रवार को मेरठ साउथ के बाद परतापुर से मोदीपुरम मेट्रो स्टेशनों का हाल जाना।  सभी स्टेशनों पर काम लगभग पूरा हो गया है। सुरक्षा की दृष्टि से सभी स्टेशनों पर ताले लटके मिले, ताकि कोई व्यक्ति इन स्टेशनों में घुसकर ट्रैक पर न पहुंच जाए। स्टेशनों पर सुरक्षा कर्मी भी तैनात मिले। परतापुर मेट्रो स्टेशन का काम कई माह पहले पूरा हो चुका है, वहीं रिठानी मो भी फिनिशिंग चट दे दिया गया है।

शताब्दीनगर रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर, बाहर और अंदर आने के गेट, वाहन पार्किंग सब तैयार है। इसके अलावा शहर के अंदर ब्रह्मपुरी, मेरठ सेंट्रल मेट्रो स्टेशन भी फिनिशिंग के बाद चमचमाने लगे हैं। शहीद स्मारक के पास भैसाली मेट्रो स्टेशनों को भी सुंदर तरीके से बनाया गया है। यहां पर शास्त्रीय संगीत पर आधारित चित्रकारी हर किसी का मनमोह रही है। बेगमपुल पर सबसे बड़ा भूमिगत मेट्रो स्टेशन बना है। 

यहां पर स्टेशन के अंदर काम पूरा हो गया है, केवल बाहर सड़क के ऊपर काम चल रहा है। इससे आगे मोदीपुरम की तरफ गांधी बाग से थोड़ा आगे एमईएस कॉलोनी के सामने मेट्रो स्टेशन, डौरली मेट्रो स्टेशन, मेरठ उत्तर मेट्रो स्टेशन और मोदीपुरम मेट्रो स्टेशन पर भी काम पूरा हो गया है। वाहन पार्किंग भी तैयार है। हालांकि मोदीपुरम स्टेशन से मोदीपुरम डिपो कॉरिडोर पर डिपो का काम अधूरा पाया गया।   

13 Metro Stations Ready from Meerut South to Modipuram, Metro and Namo Bharat to Run Soon
भैसाली मेट्रो स्टेशन - फोटो : अमर उजाला

शहर में मेट्रो का असर भारतीय रेल और बसों पर पड़ेगा 
मोदीपुरम से मेरठ साउथ के बीच कॉरिडोर पर नमो भारत और मेट्रो ट्रेन चलने का असर भारतीय रेल और परिवहन निगम की बसों पर भी साफ दिखाई देगा। कारण है कि भारतीय रेल और रोडवेज व प्राइवेट बसों के मुताबिक मेट्रो व नमो भारत ट्रेन अधिक सुविधाजनक हैं। नमो भारत में लोगों ने सफर करना शुरू कर दिया है।

दिल्ली से मोदीपुरम तक 82 किमी का है कॉरिडोर
दिल्ली से मोदीपुरम तक एनसीआरटीसी के इस रैपिड कॉरिडोर की लंबाई 82 किमी है। दिल्ली अशोक नगर से मेरठ साउथ तक 55 किमी लंबे कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन जनता को सेवाएं दे रही हैं। जब से मेरठ साउथ से नमो भारत ट्रेन दिल्ली तक चलनी शुरू हुई है तब से दिल्ली मेरठ की जनता के लिए दूर नहीं रही है।

दिल्ली के सराय काले खां से मोदीपुरम डिपो के बीच भी नमो भारत शीघ्र शुरू होने की उम्मीद है। मेरठ की जनता को शहर के भीतर कॉरिडोर पर मेट्रो में यात्रा का इंतजार है। मोदीपुरम तक नमो भारत और मेट्रो का संचालन शुरू होने के बाद मेरठ से दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम के लिए सफर करने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed