{"_id":"6973c036fe5c0d966f0346b9","slug":"meerut-engineer-catches-wife-with-friend-in-hotel-accused-sales-manager-sent-to-jail-2026-01-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: लोकशन ट्रैक कर होटल पहुंचा पति, कमरे में पत्नी को दोस्त के साथ देख हुआ आगबबूला, सात महीने पहले हुई थी शादी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: लोकशन ट्रैक कर होटल पहुंचा पति, कमरे में पत्नी को दोस्त के साथ देख हुआ आगबबूला, सात महीने पहले हुई थी शादी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Sat, 24 Jan 2026 12:17 AM IST
विज्ञापन
सार
मेरठ में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने पत्नी को होटल में उसके दोस्त के साथ पकड़ा। हंगामे के दौरान मारपीट हुई, पुलिस ने हत्या के प्रयास में आरोपी को जेल भेज दिया।
प्रतीकात्मक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मेरठ के शास्त्रीनगर निवासी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी पत्नी को आबूलेन स्थित एक होटल में उसके दोस्त के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। घटना के दौरान होटल में जमकर हंगामा हुआ। पीड़ित इंजीनियर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सेल्स मैनेजर के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।
सदर बाजार पुलिस के अनुसार, इंजीनियर की शादी तीन महीने पहले ही एक इंश्योरेंस कंपनी में मैनेजर युवती से हुई थी। पत्नी की छह साल से महिंद्रा कोटक बैंक में कार्यरत सेल्स मैनेजर शाहफेज से दोस्ती थी।
यह भी पढ़ें: Meerut: रेंजर ने नशे में सड़क पर बेसुध दौड़ाई सरकारी गाड़ी, कई लोगों को मारी टक्कर, हंगामा
Trending Videos
सदर बाजार पुलिस के अनुसार, इंजीनियर की शादी तीन महीने पहले ही एक इंश्योरेंस कंपनी में मैनेजर युवती से हुई थी। पत्नी की छह साल से महिंद्रा कोटक बैंक में कार्यरत सेल्स मैनेजर शाहफेज से दोस्ती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: Meerut: रेंजर ने नशे में सड़क पर बेसुध दौड़ाई सरकारी गाड़ी, कई लोगों को मारी टक्कर, हंगामा
लोकेशन मिलने पर होटल पहुंचा पति
बृहस्पतिवार को इंजीनियर को पत्नी की लोकेशन होटल में मिली। वह तत्काल होटल पहुंचा और एक कमरे से आवाज आने पर दरवाजा खुलवाया। अंदर पत्नी और शाहफेज को देखकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई।
मारपीट और गला दबाने का आरोप
आरोप है कि शाहफेज ने इंजीनियर के साथ मारपीट की और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। होटल कर्मचारियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले जाया गया।
बृहस्पतिवार को इंजीनियर को पत्नी की लोकेशन होटल में मिली। वह तत्काल होटल पहुंचा और एक कमरे से आवाज आने पर दरवाजा खुलवाया। अंदर पत्नी और शाहफेज को देखकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई।
मारपीट और गला दबाने का आरोप
आरोप है कि शाहफेज ने इंजीनियर के साथ मारपीट की और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। होटल कर्मचारियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले जाया गया।
फर्जी आईडी का किया गया इस्तेमाल
पुलिस जांच में सामने आया कि होटल में ठहरने के दौरान शाहफेज ने इंजीनियर की पत्नी की पहचान छिपाने के लिए ‘नजमा’ के नाम से फर्जी आईडी का इस्तेमाल किया था।
पत्नी को नसीहत देकर छोड़ा
इंजीनियर की पत्नी ने पुलिस को लिखित बयान देकर खुद को बालिग बताते हुए स्वेच्छा से होटल जाने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने उसे नसीहत देकर छोड़ दिया। होटल मालिक को भी चेतावनी दी गई है। सीओ कैंट नवीना शुक्ला ने बताया कि आरोपी शाहफेज को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि होटल में ठहरने के दौरान शाहफेज ने इंजीनियर की पत्नी की पहचान छिपाने के लिए ‘नजमा’ के नाम से फर्जी आईडी का इस्तेमाल किया था।
पत्नी को नसीहत देकर छोड़ा
इंजीनियर की पत्नी ने पुलिस को लिखित बयान देकर खुद को बालिग बताते हुए स्वेच्छा से होटल जाने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने उसे नसीहत देकर छोड़ दिया। होटल मालिक को भी चेतावनी दी गई है। सीओ कैंट नवीना शुक्ला ने बताया कि आरोपी शाहफेज को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
