सब्सक्राइब करें

Wedding: जहां शिव-पार्वती का हुआ विवाह, भारी बर्फबारी में त्रियुगीनारायण में हो रही शादियां, मेरठ का कपल वायरल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: डिंपल सिरोही Updated Sat, 24 Jan 2026 03:35 PM IST
सार

Snowfall Wedding: रुद्रप्रयाग के त्रियुगीनारायण मंदिर में वसंत पंचमी पर बर्फबारी के बीच एक साथ सात शादियां संपन्न हुईं। इनमें मेरठ से आए एक जोड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

विज्ञापन
Weddings Held Amid Snowfall at Triyuginarayan Temple, Meerut Couple Goes Viral
रुद्रप्रयाग के त्रियुगीनारायण में हो रही शादियां - फोटो : सोशल मीडिया

उत्तराखंड की खूबसूरत केदारघाटी में स्थित रुद्रप्रयाग के त्रियुगीनारायण मंदिर में वसंत पंचमी के पावन अवसर पर एक साथ सात शादियां संपन्न हुईं। बर्फबारी के बीच वर-वधुओं ने सात फेरे लेकर वैवाहिक जीवन की शुरुआत की। विवाह बंधन में बंधने वाले जोड़े इस स्थान पर सात फेरे लेने का अपनी विशलिस्ट में शामिल कर रहे हैं।



इस वर्ष यहां सात शादियां हुई, जिनमें दो विवाह पश्चिम बंगाल, दो महाराष्ट्र और तीन उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से आए वर-वधुओं के विवाह संपन्न हुए। सभी जोड़ों ने शिव-पार्वती के विवाह स्थल पर शादी को अपने जीवन का सौभाग्य बताया। त्रियुगीनारायण के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से बफबारी के बीच संपन्न हो रही शादियों की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी शेयर की गई। मेरठ के एक जोड़े ने बर्फबारी के बीच शादी कर इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत लिया।
 

Trending Videos
Weddings Held Amid Snowfall at Triyuginarayan Temple, Meerut Couple Goes Viral
रुद्रप्रयाग के त्रियुगीनारायण में हो रही शादियां - फोटो : सोशल मीडिया

अखंड धूनी के समक्ष होते हैं विवाह
त्रियुगीनारायण मंदिर भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह स्थल के रूप में प्रसिद्ध है। यहां सदियों से जल रही अखंड धूनी के सामने विवाह संपन्न कराए जाते हैं। मान्यता है कि यह अग्नि शिव-पार्वती के विवाह काल से प्रज्वलित है, जो शाश्वत प्रेम का प्रतीक है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Weddings Held Amid Snowfall at Triyuginarayan Temple, Meerut Couple Goes Viral
रुद्रप्रयाग के त्रियुगीनारायण में हो रही शादियां - फोटो : सोशल मीडिया

छह माह पहले कराना होता है पंजीकरण
मंदिर समिति के अनुसार यहां विवाह के लिए कम से कम छह माह पूर्व पंजीकरण कराना अनिवार्य होता है। बुकिंग के बाद ही अखंड धूनी के समक्ष सात फेरे लिए जाते हैं। यह स्थल केदारनाथ धाम के नजदीक ही स्थित एक पवित्र और प्राकृतिक वैवाहिक स्थल माना जाता है।

Weddings Held Amid Snowfall at Triyuginarayan Temple, Meerut Couple Goes Viral
रुद्रप्रयाग के त्रियुगीनारायण में हो रही शादियां - फोटो : सोशल मीडिया

पौराणिक मान्यताओं से जुड़ा है स्थल
मान्यता है कि शिव-पार्वती के विवाह में भगवान विष्णु ने माता पार्वती के भ्राता का कर्तव्य निभाया था, जबकि ब्रह्मा विवाहयज्ञ के पुरोहित बने थे। मंदिर के सामने स्थित ब्रह्मशिला को शिव-पार्वती के विवाह का वास्तविक स्थल माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि श्रद्धालुओं का विश्वास है कि अखंड धूनी की राख साथ ले जाने से वैवाहिक जीवन सुखमय और मजबूत बनता है।

विज्ञापन
Weddings Held Amid Snowfall at Triyuginarayan Temple, Meerut Couple Goes Viral
रुद्रप्रयाग के त्रियुगीनारायण में हो रही शादियां - फोटो : सोशल मीडिया

बर्फबारी के बावजूद दिखा जबरदस्त उत्साह
वसंत पंचमी के मौके पर भी यहां हुई शादियों के दौरान मंदिर परिसर में लगातार बर्फ गिरती रही, लेकिन ठंड के बावजूद वर-वधु, स्वजन और पर्यटकों में उत्साह देखते ही बन रहा है। सभी रस्में पूरे विधि-विधान से संपन्न की जाती हैं और दिनभर मंदिर परिसर में रौनक बनी रहती है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed