Saharanpur: मेडिकल की छात्रा का शव पेड़ पर लटका मिला, दो दिन से थी लापता, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
देवबंद के चेतनपुरी जंगल में मेडिकल की पढ़ाई कर रही 21 वर्षीय छात्रा का शव पेड़ पर लटका मिला। छात्रा दो दिन से लापता थी, पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं की जांच कर रही है।
विस्तार
देवबंद क्षेत्र में मेडिकल की पढ़ाई कर रही 21 वर्षीय छात्रा रवीना का शव शनिवार को चेतनपुरी के जंगल में जामुन के पेड़ पर फंदे से लटका मिला। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
खेतों पर गए किसानों ने देखा शव
घटना स्थल दिवालहेड़ी मार्ग पर स्थित चेतनपुरी जंगल बताया गया है, जहां सरकारी ट्यूबवेल के पास जामुन के पेड़ पर शव लटका हुआ मिला। खेतों पर गए किसानों ने शव देखा, जिसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए।
यह भी पढ़ें: Wedding: जहां शिव-पार्वती का हुआ विवाह, भारी बर्फबारी में त्रियुगीनारायण में हो रही शादियां, मेरठ का कपल वायरल
पुलिस के अनुसार मृतका रवीना, बीबीपुर गांव निवासी अनुसूचित जाति के सोमपाल की बेटी थी। वह पिछले दो दिनों से लापता थी। परिजनों ने शुक्रवार को कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी रवीना
बताया गया कि रवीना किसी कॉलेज से फिजियोथेरेपी का कोर्स कर रही थी। इसके साथ ही वह रेलवे रोड स्थित एक चिकित्सक के यहां प्रैक्टिस भी कर रही थी।
पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी
सूचना मिलने पर पुलिस, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है।
हत्या या आत्महत्या, सभी पहलुओं की जांच
पुलिस अधिकारियों के अनुसार रवीना के लापता होने और उसकी मौत के कारणों को लेकर अभी कुछ स्पष्ट नहीं है। हत्या या आत्महत्या सहित सभी संभावित बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
