UP: सहारनपुर जिलेवासी ज्यादा खाते हैं रोटी, राशन कार्डधारकों को 2371 टन अतिरिक्त गेहूं मिलेगा
सहारनपुर में राशन कार्डधारकों को बड़ी राहत। खाद्य आदतों के आधार पर गेहूं का कोटा बढ़ाया गया, जिससे जिले को 2371 टन अतिरिक्त गेहूं मिलेगा। फरवरी से नई व्यवस्था लागू।
विस्तार
सहारनपुरवासी अधिक रोटी अधिक खाते हैं। ऐसे में शासन ने राशनकार्ड धारकों को मिलने वाले गेहूं का आवंटन बढ़ाया है, साथ ही चावल के कोटे में कमी की गई है। जिले में 5.72 लाख राशन कार्ड धारक है। कोटा बढ़ने से जिले के राशनकार्ड धारकों को 2371 टन गेहूं अधिक मिलेगा।
खाद्य, रसद विभाग ने प्रदेश के मंडलवार खाद्य आदतों के अनुसार राशन वितरण का कोटा बदला है। सहारनपुर के साथ अलीगढ़, आगरा, बरेली मेरठ, मुरादाबाद मंडल में गेहूं की खपत अधिक होती है। ऐसे में फरवरी माह से अंत्योदय कार्ड धारकों को 21 किलो गेहूं और 14 किलो चावल प्रति कार्ड मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Weather Today: वसंत पंचमी पर बदला मौसम..., मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, बिजनौर और बागपत में बारिश
पहले यह 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल था। इसी तरह पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को फिलहाल दो किलो गेहूं और तीन किलो चावल प्रति यूनिट दिया जाता है। अगले माह से अब तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल प्रति यूनिट राशन इन मंडलों में दिया जाएगा। शासन ने कोटे में बदलाव की जानकारी सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को भेज दी है। अब से इसी कोटे के हिसाब से राशन दिया जाएगा।
जिले में अंत्योदय कार्डधारकों की संख्या 54,618 है, जबकि पात्र गृहस्थी राशनकार्ड धारकों की संख्या 5,27,866 है। अंत्योदय राशनकार्ड में कुल 1,84,828 यूनिट है। इसी तरह पात्र गृहस्थी राशनकार्ड में कुल 23,49,239 यूनिट दर्ज हैं। जिले में करीब 1200 राशन की दुकानें हैं। कोटेदारों को मानक के अनुसार वितरण व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे नए नियमों के तहत वितरण किया जा सके।
इन मंडलों में मिलेगा चावल अधिक
आजमगढ़, गोरखपुर, मिर्जापुर, वाराणसी मंडलों में शासन ने चावल का कोट अधिक बढ़ाया है। यहां पर अंत्योदय कार्ड धारकों को दस किलो गेहूं और 25 किलो चावल दिए जाएंगे। पात्र गृहस्थी को प्रति यूनिट एक किलो गेहूं, चार किलो चावल दिए जाएंगे, जबकि अयोध्या, कानपुर, लखनऊ व अन्य मंडलों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।
