Meerut: पूर्व MLC के मेडिकल कॉलेज में ED का छापा, NCR कॉलेज में खंगाले दस्तावेज, CBI भी कर चुकी है जांच
मेरठ-बुलंदशहर हाईवे स्थित एनसीआर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में ईडी की टीम ने बृहस्पतिवार सुबह छापेमारी की। मौके पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया और मीडिया को अंदर प्रवेश नहीं दिया गया। तीन महीने पहले भी संस्थान व डॉक्टर सरोजनी अग्रवाल के घर पर रेड की गई थी।
विस्तार
मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर गांव लालपुर स्थित एनसीआर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में गुरुवार दोपहर को ईडी की टीम ने छापा मारा। टीम के पहुंचते ही कॉलेज प्रशासन से लेकर स्थानीय पुलिस तक में हलचल मच गई।
सूचना मिलते ही खरखौदा पुलिस और सीओ किठौर प्रमोद कुमार सिंह भी संस्थान पहुंचे। पूरे परिसर को सुरक्षा घेराबंदी में ले लिया गया। ईडी अधिकारी किसी भी मीडिया प्रतिनिधि को कॉलेज परिसर के पास तक नहीं आने दे रहे थे।
तीन माह पहले भी हुई थी छापेमारी
बताया गया कि करीब तीन महीने पहले भी ईडी ने इसी संस्थान और डॉक्टर सरोजनी अग्रवाल के आवास पर छापेमारी की थी। उस कार्रवाई के बाद से ही संस्थान की गतिविधियों पर एजेंसियों की नजर बनी हुई थी।
हालिया छापेमारी किस मामले से जुड़ी है, इस संबंध में ईडी ने अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।