{"_id":"697b97deef7aa403010c16d7","slug":"family-attacked-for-protesting-dog-bite-three-injured-meerut-news-c-73-1-smrt1029-106178-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut News: कुत्ते के काटने का विरोध करने पर परिवार पर हमला, तीन घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut News: कुत्ते के काटने का विरोध करने पर परिवार पर हमला, तीन घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
खरखौदा। थाना क्षेत्र के गांव उलधन में कुत्ते के काटने का विरोध करने पर कुछ लोगों ने एक परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसमें एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। जिसमें महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल पक्ष द्वारा इस मामले में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
उलधन गांव निवासी पीड़ित सचिन के अनुसार पड़ोसी पिंटू के पालतू कुत्ते ने उसके भाई शिवम पर हमला कर दिया था। सचिन ने इस मामले में पड़ोसी से बात करते हुए शिकायत की तो आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी पिंटू ने अपने पिता मामचंद, साथी सुभाष व सतीश के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया। हमले में शिवम, उसकी मां ओमवती और आदित्य घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
ओमवती की हालत गंभीर होने के कारण उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। पीड़ित पक्ष ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। घायल पक्ष की ओर से चारों आरोपियों के खिलाफ थाने पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
उलधन में दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई तहरीर पर खरखौदा थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। -प्रमोद कुमार सिंह, सीओ किठौर
Trending Videos
खरखौदा। थाना क्षेत्र के गांव उलधन में कुत्ते के काटने का विरोध करने पर कुछ लोगों ने एक परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसमें एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। जिसमें महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल पक्ष द्वारा इस मामले में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
उलधन गांव निवासी पीड़ित सचिन के अनुसार पड़ोसी पिंटू के पालतू कुत्ते ने उसके भाई शिवम पर हमला कर दिया था। सचिन ने इस मामले में पड़ोसी से बात करते हुए शिकायत की तो आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी पिंटू ने अपने पिता मामचंद, साथी सुभाष व सतीश के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया। हमले में शिवम, उसकी मां ओमवती और आदित्य घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ओमवती की हालत गंभीर होने के कारण उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। पीड़ित पक्ष ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। घायल पक्ष की ओर से चारों आरोपियों के खिलाफ थाने पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
उलधन में दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई तहरीर पर खरखौदा थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। -प्रमोद कुमार सिंह, सीओ किठौर
