{"_id":"68c59b39dd9970d7710a00d8","slug":"five-accused-of-firing-on-property-dealer-sent-to-jail-meerut-news-c-72-1-mct1002-140483-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्रोपर्टी डीलर पर फायरिंग के पांच आरोपियों को जेल भेजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्रोपर्टी डीलर पर फायरिंग के पांच आरोपियों को जेल भेजा
विज्ञापन

विज्ञापन
मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र के जलवायु टावर निवासी प्रोपर्टी डीलर मनीष शर्मा पर फायरिंग करने के पांच आरोपियों को जेल भेज दिया। शताब्दीनगर की जलवायु टावर कॉलोनी निवासी मनीष शर्मा प्रोपर्टी डीलर है। पुलिस के अनुसार आठ अगस्त की शाम मनीष अपने दोस्त जयभगवान के साथ मेरठ से अपनी काॅलोनी में लौट रहे थे।
इस दौरान कार सवार पांच युवकों ने उन पर फायरिंग की दी थी। एक गोली गाडी का शीशा तोडते हुई कंडक्टर सीट में जा घुसी, जबकि एक गोली गाड़ी के नंबर प्लेट पर जा लगी। फायरिंग में प्रोपर्टी डीलर ने अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
शनिवार को पुलिस ने सीसीटीवी से जांच कर उसके आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कुछ माह पूर्व खरीदी गई प्रोपर्टी में दोनों पक्षों को आपस में विवाद हुआ था। इसी को लेकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया।
सीओ ब्रहमपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि पकड़े गए आरोपी सुंदर शर्मा निवासी पंचवटी कॉलोनी, प्रथम शर्मा निवासी मेलफेयर कॉलोनी बागपत रोड, आशीष उर्फ आसू निवासी रिठानी, सचिन शर्मा निवासी पंचवटी कॉलोनी और सूरज निवासी खेडा बलरामपुर है। जिन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। संवाद

Trending Videos
इस दौरान कार सवार पांच युवकों ने उन पर फायरिंग की दी थी। एक गोली गाडी का शीशा तोडते हुई कंडक्टर सीट में जा घुसी, जबकि एक गोली गाड़ी के नंबर प्लेट पर जा लगी। फायरिंग में प्रोपर्टी डीलर ने अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार को पुलिस ने सीसीटीवी से जांच कर उसके आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कुछ माह पूर्व खरीदी गई प्रोपर्टी में दोनों पक्षों को आपस में विवाद हुआ था। इसी को लेकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया।
सीओ ब्रहमपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि पकड़े गए आरोपी सुंदर शर्मा निवासी पंचवटी कॉलोनी, प्रथम शर्मा निवासी मेलफेयर कॉलोनी बागपत रोड, आशीष उर्फ आसू निवासी रिठानी, सचिन शर्मा निवासी पंचवटी कॉलोनी और सूरज निवासी खेडा बलरामपुर है। जिन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। संवाद