{"_id":"68f99b5a5f4f20b2970f69ec","slug":"former-punjab-dgp-mustafa-says-my-son-was-psychopath-and-undergoing-treatment-2025-10-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: 'सभी को प्यारा होता है अपना बच्चा, अगर वो गलती...', बेटे अकील के आरोप पर पूर्व DGP मुस्तफा ने कही ये बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: 'सभी को प्यारा होता है अपना बच्चा, अगर वो गलती...', बेटे अकील के आरोप पर पूर्व DGP मुस्तफा ने कही ये बात
अमर उजाला नेटवर्क, सहारनपुर/पंचकूला
Published by: शाहरुख खान
Updated Thu, 23 Oct 2025 08:49 AM IST
विज्ञापन
सार
पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा ने बेटे की मौत के बाद इस घटना को राजनीतिक साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग परिवार को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह हमेशा देश के दुश्मनों से मुकाबला करते रहे हैं और इस बार भी वह इस मुकाबले में अवश्य जीतेंगे।

Former Punjab DGP
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
सहारनपुर के चिलकाना के गांव हरड़ाखेड़ी निवासी पंजाब पुलिस के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा ने अपने बेटे की मौत के बाद कहा कि उन्हें एक साजिश के तहत बदनाम किया जा रहा है। उनका बेटा मानसिक रूप से बीमार था, जिसे उनके विरोधी ढाल बनाकर उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं, लेकिन वह कामयाब नहीं होंगे।
पूर्व डीजीपी ने गांव में मीडिया से बातचीत के दौरान यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि उनके बेटे अकील अख्तर ने आत्महत्या से पहले जारी एक वीडियो में जो आरोप लगाए हैं वह गलत है। उन्होंने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। कहा कि उनका बेटा पिछले 18 वर्ष से नशे की लत और मानसिक अस्थिरता से जूझ रहा था। उसे कई बार कॉलेजों से निकाला गया था। कई बार वह अपनी पत्नी से भी मारपीट कर चुका था।

Trending Videos
पूर्व डीजीपी ने गांव में मीडिया से बातचीत के दौरान यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि उनके बेटे अकील अख्तर ने आत्महत्या से पहले जारी एक वीडियो में जो आरोप लगाए हैं वह गलत है। उन्होंने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। कहा कि उनका बेटा पिछले 18 वर्ष से नशे की लत और मानसिक अस्थिरता से जूझ रहा था। उसे कई बार कॉलेजों से निकाला गया था। कई बार वह अपनी पत्नी से भी मारपीट कर चुका था।
विज्ञापन
विज्ञापन
'बेटे ने नशे की हालत में ही वीडियो बनाया था'
इतना ही नहीं उसने नशे की हालत में घर में आग भी लगा दी थी, जिसे बुझाने में कुछ लोग झुलस भी गए थे। उन्होंने कहा कि बेटे ने नशे की हालत में ही वीडियो बनाया था। इसमें उसने परिजनों पर अनेक आरोप लगाए थे, हालांकि वह सभी आरोप गलत थे।
इतना ही नहीं उसने नशे की हालत में घर में आग भी लगा दी थी, जिसे बुझाने में कुछ लोग झुलस भी गए थे। उन्होंने कहा कि बेटे ने नशे की हालत में ही वीडियो बनाया था। इसमें उसने परिजनों पर अनेक आरोप लगाए थे, हालांकि वह सभी आरोप गलत थे।
'बेटा साइको था, उसका इलाज चल रहा था'
बेटे ने कुछ दिन बाद एक और वीडियो बनाया था, जिसमें उसने पहले की वीडियो को गलत बताया था। उन्होंने कहा कि उनका बेटा साइको था, जिसका इलाज चल रहा था।
बेटे ने कुछ दिन बाद एक और वीडियो बनाया था, जिसमें उसने पहले की वीडियो को गलत बताया था। उन्होंने कहा कि उनका बेटा साइको था, जिसका इलाज चल रहा था।
परिवार को बदनाम करने का प्रयास
पूर्व डीजीपी ने इस घटना को राजनीतिक साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग परिवार को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह हमेशा देश के दुश्मनों से मुकाबला करते रहे हैं और इस बार भी वह इस मुकाबले में अवश्य जीतेंगे।
पूर्व डीजीपी ने इस घटना को राजनीतिक साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग परिवार को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह हमेशा देश के दुश्मनों से मुकाबला करते रहे हैं और इस बार भी वह इस मुकाबले में अवश्य जीतेंगे।
एसआईटी की जांच में सब साफ होगा
षड्यंत्र रचने वालों को उनके किए की सजा अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने इस घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी की जांच में सब साफ हो जाएगा।
षड्यंत्र रचने वालों को उनके किए की सजा अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने इस घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी की जांच में सब साफ हो जाएगा।
सभी को प्यारा होता है अपना बच्चा
पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि अपना बच्चा सभी को को प्यारा होता है। अगर वह कोई गलत काम भी कर देता है, तब भी मां-बाप उसे प्यार ही करते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनके कॅरिअर को तबाह करना चाहते हैं। उनका बेटा पिछले 18 साल से बाइकोटिक था।
पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि अपना बच्चा सभी को को प्यारा होता है। अगर वह कोई गलत काम भी कर देता है, तब भी मां-बाप उसे प्यार ही करते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनके कॅरिअर को तबाह करना चाहते हैं। उनका बेटा पिछले 18 साल से बाइकोटिक था।
27 अगस्त को उसने एक वीडियो में हमें दोषी ठहरा दिया, जबकि दूसरी वीडियो में उसने हमें सही ठहरा दिया। कुछ ऐसे लोग हैं, जो यह सब खेल रहे हैं। एक व्यक्ति किसी राजनीतिज्ञ के इशारे पर यह सब खेल खेल रहा है।
पुलिस को इस मामले में जांच करनी चाहिए। वह दूसरे के इशारे पर यह सब कर रहा है। पुलिस का फर्ज है कि वह इस मामले की सही तरीके से जांच करें। जो भी दोषी पाया जाता है, उसके खिलाफ कार्रवाई हो।
अकील अख्तर की मौत का मामला : जांच में जल्द शामिल होगा मुस्तफा परिवार
पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की संदिग्ध मौत के मामले में जांच तेजी पकड़ रही है। पुलिस ने मुस्तफा परिवार को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया है। संभावना है कि परिवार जल्द ही जांच में शामिल होगा।
पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की संदिग्ध मौत के मामले में जांच तेजी पकड़ रही है। पुलिस ने मुस्तफा परिवार को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया है। संभावना है कि परिवार जल्द ही जांच में शामिल होगा।
मामले की जांच कर रही एसआईटी के प्रमुख एसीपी विक्रम नेहरा ने बताया कि जांच की प्राथमिकता अकील अख्तर की मौत के कारणों का पता लगाना है। उन्होंने कहा कि अकील की मेडिकल हिस्ट्री खंगाली जाएगी और हर पहलू की गहराई से जांच की जा रही है।
डिजिटल साक्ष्यों को जांच
एसीपी नेहरा ने बताया कि पुलिस ने अब तक की जांच में दो वीडियो क्लिप्स का विश्लेषण किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी कुछ भी अंतिम रूप से नहीं कहा जा सकता। जांच जारी है। मृतक से जुड़ी सभी वस्तुओं और डिजिटल साक्ष्यों को जांच की जा रही है। साथ ही अकील अख्तर के सोशल मीडिया अकाउंट्स की भी बारीकी से पड़ताल की जाएगी।
एसीपी नेहरा ने बताया कि पुलिस ने अब तक की जांच में दो वीडियो क्लिप्स का विश्लेषण किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी कुछ भी अंतिम रूप से नहीं कहा जा सकता। जांच जारी है। मृतक से जुड़ी सभी वस्तुओं और डिजिटल साक्ष्यों को जांच की जा रही है। साथ ही अकील अख्तर के सोशल मीडिया अकाउंट्स की भी बारीकी से पड़ताल की जाएगी।