{"_id":"5cab8ddbbdec22142a720fa4","slug":"four-accused-arrested-by-muzaffarnagar-police-with-46-lakhs-old-currency","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी पुलिस के हत्थे चढ़े चार युवक, 46 लाख की पुरानी करेंसी बरामद, पूछताछ जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी पुलिस के हत्थे चढ़े चार युवक, 46 लाख की पुरानी करेंसी बरामद, पूछताछ जारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरनगर
Published by: कपिल kapil
Updated Mon, 08 Apr 2019 11:39 PM IST
विज्ञापन

यूपी पुलिस
विज्ञापन
यूपी के मुजफ्फरनगर जनपद में पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान कार सवार चार युवकों से पुरानी करेंसी के करीब 46 लाख रुपये बरामद किए है। पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

Trending Videos
चुनाव के चलते शहर कोतवाली पुलिस सोमवार रात स्वामी कल्याण देव जिला चिकित्सालय तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक कार को रोका। तलाशी लेने पर कार सवार चार युवकों के पास से नोटबंदी के दौरान बंद की गई, पुरानी करेंसी के करीब 46 लाख रुपये बरामद हुए। पुलिस ने चारों युवकों को हिरासत में ले लिया। उनकी कार भी कब्जे में ले ली। शहर कोतवाली लाकर उनसे पूछताछ की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया गया कि चारों युवकों की यहां के एक व्यक्ति से बातचीत हुई थी, जो पुरानी करेंसी को बदलने की बात कह रहा था। पुरानी करेंसी को बदलने के लिए ये युवक यहां आए थे। पकड़े गए युवकों में दो जयपुर निवासी, एक युवक अलीगढ़ का और एक हाथरस निवासी बताया गया है। पुलिस पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर रही थी। साथ ही उस व्यक्ति की तलाश में भी लगी थी, जिसने इन्हें यहां बुलाया था। यह भी पता चला कि इन युवकों से दो युवक धनबाद और हाथरस के पत्रकारों के बेटे हैं।
एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने बताया कि चेकिंग के दौरान शहर कोतवाली पुलिस ने कार सवार चार युवकों से पुराने करेंसी के करीब 46 लाख रुपये पकड़े हैं। इस संबंध में युवकों से पूछताछ की जा रही है।
शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें
https://www.facebook.com/AuNewsMeerut/