मेरठ: मैरिज ब्यूरो के जरिए फ्रॉड, दुल्हन दिखाकर रुपये ऐंठे, फिर शादी से किया इनकार
हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के लोगों से शादी के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह मेरठ में सक्रिय है। इस गिरोह की महिलाएं मैरिज ब्यूरो के विज्ञापन के जरिए लोगों को फेसबुक के जरिए शादी का झांसा देती हैं और युवकों से मुलाकात करती है। फिर झांसा देकर रकम ऐंठकर शादी से इनकार कर दिया जाता है। हरियाणा और राजस्थान के युवकों ने मेडिकल थाने में तहरीर दी है।

विस्तार
हरियाणा के युवकों को पहले मेरठ के मैरिज ब्यूरो में दुल्हन दिखाई गई। रजिस्ट्रेशन और बीमारी के नाम पर रुपये ठगे। इसके बाद शादी से इनकार कर दिया गया। पीड़ितों ने मेडिकल थाने पहुंचकर शिकायत की है।

थाने पहुंचे राजस्थान के अलवर निवासी बनवारी लाल व हरियाणा के रेवाड़ी निवासी राजेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि राजेंद्र सिंह के भतीजे की शादी के लिए फेसबुक पर मेरठ के एक मैरिज ब्यूरो का प्रचार देखा था। इसके कुछ दिन बाद वह मेरठ पहुंचे और राजेंद्र सिंह ने भतीजे समेत तीन युवकों की शादी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया।
यह भी पढ़ें: बंधी उम्मीद : हेलीटैक्सी से मिनटों में पहुंचेंगे दिल्ली और हरियाणा, ये है एनसीआर रीजनल प्लान 2104 की तैयारी
तीन दिन बाद उन्हें दोबारा मेरठ बुलाया। यहां ऑफिस में तीन युवतियां से मुलाकात कराई गई। शादी के लिए कोर्ट फीस के नाम पर 33 हजार रुपये जमा कराए गए थे। आरोप लगाया कि अब शादी कराने में आनाकानी की जा रही है।
राजेंद्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि उक्त मैरिज ब्यूरो को मंगल पांडेय नगर में बताया गया है। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करेंगी।
मोबाइल पर भी दुल्हन करती थी बात
राजेंद्र सिंह ने बताया कि शादी के लिए जिस युवती का नंबर दिया गया था, वह फोन पर उनके भतीजे से बात करती थी। इस दौरान बीच में आठ हजार रुपये की रकम भी युवती ने अपने खाते में ट्रांसफर कराई और मां की बीमारी की बात कही गई।