सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Fraud through marriage bureau in Meerut, extorted money by showing bride and refused to marry

मेरठ: मैरिज ब्यूरो के जरिए फ्रॉड, दुल्हन दिखाकर रुपये ऐंठे, फिर शादी से किया इनकार  

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: Dimple Sirohi Updated Thu, 14 Oct 2021 12:37 PM IST
विज्ञापन
सार

हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के लोगों से शादी के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह मेरठ में सक्रिय है। इस गिरोह की महिलाएं मैरिज ब्यूरो के विज्ञापन के जरिए लोगों को फेसबुक के जरिए शादी का झांसा देती हैं और युवकों से मुलाकात करती है। फिर झांसा देकर रकम ऐंठकर शादी से इनकार कर दिया जाता है। हरियाणा और राजस्थान के युवकों ने मेडिकल थाने में तहरीर दी है।
 

Fraud through marriage bureau in Meerut, extorted money by showing bride and refused to marry
इस युवक के साथ होनी थी शादी - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

हरियाणा के युवकों को पहले मेरठ के मैरिज ब्यूरो में दुल्हन दिखाई गई। रजिस्ट्रेशन और बीमारी के नाम पर रुपये ठगे। इसके बाद शादी से इनकार कर दिया गया। पीड़ितों ने मेडिकल थाने पहुंचकर शिकायत की है।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


थाने पहुंचे राजस्थान के अलवर निवासी बनवारी लाल व हरियाणा के रेवाड़ी निवासी राजेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि राजेंद्र सिंह के भतीजे की शादी के लिए फेसबुक पर मेरठ के एक मैरिज ब्यूरो का प्रचार देखा था। इसके कुछ दिन बाद वह मेरठ पहुंचे और राजेंद्र सिंह ने भतीजे समेत तीन युवकों की शादी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया।  
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: बंधी उम्मीद : हेलीटैक्सी से मिनटों में पहुंचेंगे दिल्ली और हरियाणा, ये है एनसीआर रीजनल प्लान 2104 की तैयारी

तीन दिन बाद उन्हें दोबारा मेरठ बुलाया। यहां ऑफिस में तीन युवतियां से मुलाकात कराई गई। शादी के लिए कोर्ट फीस के नाम पर 33 हजार रुपये जमा कराए गए थे। आरोप लगाया कि अब शादी कराने में आनाकानी की जा रही है। 

राजेंद्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि उक्त मैरिज ब्यूरो को मंगल पांडेय नगर में बताया गया है। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करेंगी।

मोबाइल पर भी दुल्हन करती थी बात
राजेंद्र सिंह ने बताया कि शादी के लिए जिस युवती का नंबर दिया गया था, वह फोन पर उनके भतीजे से बात करती थी। इस दौरान बीच में आठ हजार रुपये की रकम भी युवती ने अपने खाते में ट्रांसफर कराई और मां की बीमारी की बात कही गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed