{"_id":"68257ab662729a68e80e51a9","slug":"heatwave-alert-temperature-to-cross-40-in-west-up-for-next-four-days-2025-05-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Alert: वेस्ट यूपी में गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा, अगले चार दिन 40 डिग्री के पार रहेगा पारा, लू चलने की चेतावनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Alert: वेस्ट यूपी में गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा, अगले चार दिन 40 डिग्री के पार रहेगा पारा, लू चलने की चेतावनी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Thu, 15 May 2025 10:55 AM IST
विज्ञापन
सार
पश्चिम उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने अगले चार दिन तेज गर्मी और लू चलने का अलर्ट जारी किया है। तापमान 40 से 42 डिग्री तक पहुंच सकता है, लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं।

वेस्ट यूपी में गर्मी
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ने जा रहा है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक तापमान में तेज़ बढ़ोतरी और लू चलने का अलर्ट जारी किया है। क्षेत्र में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंचने की संभावना जताई गई है।
विज्ञापन
Trending Videos
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) की मौसम वेधशाला के अनुसार बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। लेकिन अगले कुछ दिनों में पारा और चढ़ेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिन के समय चलने वाली गर्म हवाएं यानी लू लोगों की सेहत को प्रभावित कर सकती हैं। बुज़ुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ें: Meerut News Today Live: मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 15 मई को आपके शहर में क्या हुआ
मेरठ में आज का दिनमान व मौसम
तापमान 36.8°C
सूर्योदय 05:28
सूर्यास्त 07:00 pm
हवा की गति -14.8 प्रतिघंटा
आर्द्रता -26%
बारिश की संभावना -0%
चंद्रोदय -09:47 बजे
चंद्रास्त - 7 बजकर 47 मिनट
तापमान 36.8°C
सूर्योदय 05:28
सूर्यास्त 07:00 pm
हवा की गति -14.8 प्रतिघंटा
आर्द्रता -26%
बारिश की संभावना -0%
चंद्रोदय -09:47 बजे
चंद्रास्त - 7 बजकर 47 मिनट
मौसम विभाग की चेतावनी
-आगामी 4 दिन दिन का तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावन
-कुछ स्थानों पर पारा 43 डिग्री के भी पार जा सकता है
-दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक घर से बाहर निकलने से बचें
-तेज धूप और गर्म हवा से डिहाइड्रेशन व हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ सकता है
-आगामी 4 दिन दिन का तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावन
-कुछ स्थानों पर पारा 43 डिग्री के भी पार जा सकता है
-दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक घर से बाहर निकलने से बचें
-तेज धूप और गर्म हवा से डिहाइड्रेशन व हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ सकता है
बचाव के उपाय
-छतरी, टोपी और धूप से बचाव वाले कपड़े पहनें
-बाहर निकलते समय पानी और ओआरएस साथ रखें
-ज्यादा देर धूप में न रहें और हल्का, सुपाच्य भोजन करें
-फ्रिज का ठंडा पानी एकदम न पीएं, गुनगुना या सामान्य पानी लें
-छतरी, टोपी और धूप से बचाव वाले कपड़े पहनें
-बाहर निकलते समय पानी और ओआरएस साथ रखें
-ज्यादा देर धूप में न रहें और हल्का, सुपाच्य भोजन करें
-फ्रिज का ठंडा पानी एकदम न पीएं, गुनगुना या सामान्य पानी लें