सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Meerut: Sparks fell from high tension line, massive fire broke out in four petrol tankers, two people got burn

Meerut: हाईटेंशन लाइन से गिरी चिंगारी, पेट्रोल के चार टैंकरों में लगी भीषण आग, दो लोग झुलसे, ऑफिस भी जला

अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ Published by: मोहम्मद मुस्तकीम Updated Wed, 14 May 2025 08:02 PM IST
विज्ञापन
सार

पूठा गांव में किसान शैली चौधरी का घेर है, जो गांव के ही लोकेश चौधरी ने किराए पर ले रखा है। घेर के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। पेट्रोल की सप्लाई करने वाले चार टैंकर आग की चपेट में आ गए।

Meerut: Sparks fell from high tension line, massive fire broke out in four petrol tankers, two people got burn
पूठा में तेल के टैंकरों में लगी आग। - फोटो : अमर उजाला
loader

विस्तार
Follow Us

टीपीनगर थाना क्षेत्र के पूठा गांव में मंगलवार शाम हाईटेंशन लाइन से निकली चिंगारी से किसान के घेर में खड़े पेट्रोल के चार टैंकरों में भीषण आग लग गई। एक टैंकर में पेट्रोल भरा था, जबकि तीन खाली थे। कुछ ही देर में आग से पास में बना ऑफिस भी जलने लगा। घेर में काम करने वाले हेल्पर निक्कू निवासी भलसाना और चालक रोहित निवासी बरनावा, बागपत आग से झुलस गए। आरएएफ, परतापुर और पुलिस लाइन से छह दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। दमकलकर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
विज्ञापन
Trending Videos

 

Meerut: Sparks fell from high tension line, massive fire broke out in four petrol tankers, two people got burn
पूठा में लगी आग। - फोटो : अमर उजाला
मेरठ के प्रभारी सीएफओ मनु शर्मा के मुताबिक पूठा गांव में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल के डिपो हैं। यहां से टैंकरों में पेट्रोल भरने के बाद पेट्रोल पंपों पर आपूर्ति होती है। पूठा गांव में जाटों वाले मंदिर के पास किसान शैली चौधरी का घेर है। जिसको शैली ने गांव के ही लोकेश चौधरी को किराए पर दे रखा है। घेर के ऊपर से हाईटेंशन की लाइन गुजर रही है। पेट्रोल की सप्लाई करने वाले चार टैंकर घेर में खड़े थे। 

यह भी पढ़ें...
Meerut: रजिस्ट्री कार्यालय से भाजपा नेता समेत दो का अपहरण, तमंचे लहराते हुए आए और बाइकों पर ले गए छह बदमाश    
 
विज्ञापन
विज्ञापन

Meerut: Sparks fell from high tension line, massive fire broke out in four petrol tankers, two people got burn
आग की लपटें और धुआं। - फोटो : अमर उजाला
मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे 33 हजार की लाइन में चिंगारी और ब्लास्ट होने से टैंकरों में आग लग गई। एक टैंकर में पेट्रोल होने की वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घेर में ही क्रिकेट खेल रहे युवकों ने शोर मचा दिया।
 

Meerut: Sparks fell from high tension line, massive fire broke out in four petrol tankers, two people got burn
आग से झुलसे युवक। - फोटो : अमर उजाला
ग्रामीणों ने तुरंत सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद 108 आरएएफ बटालियन अपने चार दमकल वाहनों के साथ मौके पर पहुंची और आग बुझानी शुरू कर दी। घंटाघर और पुलिस लाइन से छह फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकलकर्मी भीषण गर्मी में आग काबू पाने के प्रयास में जुट गए। रात साढ़े आठ बजे दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सीएफओ मनु शर्मा ने बताया कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। घेर में काम करने वाला हेल्पर निक्कू और चालक रोहित आग से झुलस गए, जिनका उपचार कराया जा रहा है। हाई टेंशन की लाइन की चिंगारी से आग लगने की बात सामने आई है, फिर भी जांच की जा रही है।
 

बीड़ी से आग लगने की भी चर्चा
बीड़ी से भी आग लगने की भी गांव में चर्चा है। ग्रामीणों का कहना है कि घेर में बने ऑफिस में कुछ हेल्पर और चालक बीड़ी पी रहे थे। बीड़ी पीने के बाद उन्होंने बिना बुझाए अहाते में खड़े टैंकरों के पास फेंक दी, जिससे आग लग गई। आग से लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।



 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed