सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Meerut: A criminal supplying illegal arms was caught, you will be shocked to know the name of the gang

Meerut: अवैध असलहा की सप्लाई करने वाला बदमाश पकड़ा, हथियारों का तगड़ा सप्लायर है गैंग, जानें क्या है नाम

अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ Published by: मोहम्मद मुस्तकीम Updated Wed, 14 May 2025 11:30 PM IST
विज्ञापन
सार

मेरठ एसटीएफ की टीम ने बुधवार को वांछित आरोपी विपिन कुमार निवासी बागपत को उसके घर से गिरफ्तार किया। उसे रिमांड पर लेकर पता किया जाएगा कि वह किस-किसको हथियार सप्लाई कर चुका था। 

Meerut: A criminal supplying illegal arms was caught, you will be shocked to know the name of the gang
पकड़ा गया आरोपी विपिन। - फोटो : अमर उजाला
loader

विस्तार
Follow Us

एसटीएफ ने पंजाब से अवैध असलहा लाकर सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय शातिर अनिल बंजी गिरोह के सदस्य विपिन कुमार को गिरफ्तार किया है। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
विज्ञापन
Trending Videos

 

एसटीएफ मेरठ यूनिट के एएसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में अवैध असलहों की तस्करी करने वाले अंतर राज्यीय गिरोह के सक्रिय होने की सूचनाएं मिल रही थीं। एसटीएफ की टीम ने इस संबंध में सबसे पहले 23 नवंबर 2024 को एक अभियुक्त रोहन निवासी ग्राम लोहड्डा बड़ौत, बागपत को 17 अवैध बंदूको एवं 700 कारतूस सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा था। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

इसके बाद वांछित मुख्य आरोपी अनिल बालियान उर्फ अनिल बंजी निवासी सिसौली भौराकलां जिला मुजफ्फरनगर को 20 दिसंबर 2024 को एक राइफल, 30 बोर कारबाइन, 15 कारतूस, पंप गन आदि के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
अनिल बंजी गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश में एसटीएफ लगी थी। बुधवार को एसटीएफ के निरीक्षक रविंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम ने वांछित आरोपी विपिन कुमार निवासी वाजिदपुर, बड़ौत, जिला बागपत को उसके घर से गिरफ्तार किया।
 

कई साल से रोहन से मिल कर कर रहा था हथियारों की तस्करी
एएसपी ने बताया कि पूछताछ करने पर विपिन ने बताया कि उसका साथी रोहन निवासी ग्राम लोहड्डा है, जिसका गांव उसके गांव से करीब एक किमी दूर है। रोहन से उसकी काफी समय से जान पहचान थी। रोहन ने उसे बताया था कि वह अवैध असलहा की तस्करी करता है। यदि तुम भी इसमें शामिल हो जाओ तो मुनाफा होगा। 
 

करीब सात-आठ महीने पहले रोहन व उसके साथियों ने उसे 30 बोर का एक अवैध पिस्टल डेढ़ लाख रुपये में दिया था। जिसे विपिन ने विजय निवासी किनौनी, मेरठ को दो लाख रुपये में बेच दिया था। वह पैसा कमाने के लालच में रोहन व अनिल बंजी आदि के साथ जुड़ गया था। रोहन यह भी कहा था कि वह एवं उसके साथी अनिल बंजी आदि पंजाब से कुछ अवैध बंदूके, पिस्टल लेकर आएंगे, जिनमें से कुछ असलहा व कारतूस सप्लाई करने के लिए इसे देगें। जिसे अपने जान पहचान के किसी ऐसे आदमी को बेचना, जो मामले को लीक ना करे। एएससी ने बताया कि पकड़े गए विपिन को थाना कंकरखेड़ा में पंजीकृत मुकदमे में दाखिल कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
 

रिमांड पर लेकर हथियार बरामद कराए जाएंगे
एएसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को पकड़े गए विपिन के पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ। जबकि वह काफी समय से अवैध हथियारों की तस्करी कर रहा है। अब उसे कोर्ट से कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ के बाद जहां उसने बेचे या दिए वो हथियार बरामद कराए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed