{"_id":"638e58535be93500d05751e3","slug":"interrogation-of-the-middleman-in-the-case-of-the-bride-who-ran-away-with-cash-jewellery-city-news-mrt616541555","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut News: शादी के दो दिन बाद ही नकदी-जेवरात लेकर दुल्हन चंपत, पुलिस ने बिचौलिए को दबोचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut News: शादी के दो दिन बाद ही नकदी-जेवरात लेकर दुल्हन चंपत, पुलिस ने बिचौलिए को दबोचा
अमर उजाला ब्यूरो, मेरठ
Published by: मेरठ ब्यूरो
Updated Tue, 06 Dec 2022 12:51 PM IST
विज्ञापन
सार
मेरठ स्थित कंकरखेड़ा क्षेत्र के गांव में शादी के दो दिन बाद ही नकदी-जेवरात लेकर भागी दुल्हन के मामले में बिचौलिए से पूछताछ हो रही हैं। उधर पीड़ित ने दो दिन पहले ही थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत की थी। जिसमें पुलिस ने बिचौलिए को हिरासत में ले लिया व जांच शुरू कर दी है।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित कंकरखेड़ा क्षेत्र गांव दायमपुर में शादी के दो दिन बाद ही दुल्हन लाखों रुपये के जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गई थी। घटना करीब दो महीने पहले की है। पीड़ित ने दो दिन पूर्व थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी थी। जहां पुलिस ने बिचौलिए को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos
जानकारी के अनुसार सरधना थाना क्षेत्र के एक कस्बा निवासी युवक की शादी दो महीने पहले कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के दायमपुर गांव निवासी एक तलाकशुदा महिला से हुई थी। पीड़ित ने बताया कि उनके एक रिश्तेदार ने ही महिला के परिवार से मुलाकात करवाई थी। जिसमें डेढ़ लाख रुपये में रिश्ता तय करवाया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: Baghpat: पूर्वी यमुना में पानी आने से किसानो के चेहरे खिले, ढाई माह से सूखी पड़ी हुई थी नहर
पीड़ित का आरोप है कि शादी के दो दिन बाद महिला ने अपने मामा की मौत होने की बात कही और अपने घर चली गई थी। साथ ही अलमारी से लाखों की कीमत के जेवरात व 40 हजार रुपये गायब मिले थे। महिला के घर पर ताला लटका हुआ है। जिसमें सुराग नहीं लगने पर दो दिन पूर्व पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। पीड़ित का मामला सुनने के बाद इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा उत्तम सिंह राठौर का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।