{"_id":"686c1f1b77f4ebb0de0abc9d","slug":"kanwar-yatra-new-traffic-plan-released-in-meerut-vehicles-will-go-to-delhi-dehradun-through-changed-route-2025-07-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kanwar Yatra 2025: मेरठ में नया ट्रैफिक प्लान जारी, बदले रूट से दिल्ली-देहरादून जाएंगे वाहन, ये रहेगा डायवर्जन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanwar Yatra 2025: मेरठ में नया ट्रैफिक प्लान जारी, बदले रूट से दिल्ली-देहरादून जाएंगे वाहन, ये रहेगा डायवर्जन
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:55 AM IST
विज्ञापन
सार
Meerut News: जिले में 10 जुलाई की रात से यह प्लान लागू होगा। शहर के भीतर भारी वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे। रूट बदलने से दूरी बढ़ेगी, जिससे किराया भी बढ़ेगा।

रूट डायवर्जन।
- फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान बना लिया है। 10 जुलाई की रात से यह लागू हो जाएगा। भारी वाहनों का प्रवेश शहर में नहीं होगा। शहर में एक लेन में कावड़िये और दूसरी लाइन में हल्का ट्रैफिक चलेगा। कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली-देहरादून सहित अन्य मार्गों के लिए वाहन बदले रूट से चलेंगे।
विज्ञापन

Trending Videos
एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने बताया कि दिल्ली से सहारनपुर, उत्तराखंड की ओर जाने वाले भारी वाहन दिल्ली से वजीराबाद पुल आउटर रिंग रोड होते हुए कुंडली, राई, सोनीपत ,पानीपत, करनाल ,यमुनानगर से होते हुए सहारनपुर एवं उत्तराखंड की ओर जाएंगे। इसी मार्ग से वापसी होंगे। गाजियाबाद से उत्तराखंड जाने वाले भारी वाहन गाजियाबाद से यूपी गेट एनएच-09 होते हुए डासना इन्टर्सेक्शन से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस्वे होते हुए राई सोनीपत,पानीपत, करनाल, सहारनपुर बाईपास एनएच-344 होकर छुटमलपुर से उत्तराखंड की ओर जाएंगे। इसी मार्ग से वापसी होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिल्ली से अमरोहा, मुरादाबाद जाने वाले भारी वाहन दिल्ली-गाजियाबाद से यूपी गेट गाजीपुर बार्डर से होते हुए डासना इंटरसेक्शन से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का प्रयोग कर कोट गांव दादरी से गुजरते हुए चौकी जोखाबाद बुलंदशहर पर एक्सप्रेसवे से उतरकर भूड चौराहा-शिकारपुर तिराहा- शिकारपुर - डिवाई-गंगा बैराज बबराला से गंवा होते हुए अमरोहा जाएंगे। मुरादाबाद जाने वाले वाहन बबराला थाना गुन्नौर संभल से ही बहजोई होते हुए मुरादाबाद जाएंगे। मुरादाबाद की ओर से बागपत, शामली, करनाल जाने वाले भारी वाहन मुरादाबाद, बहजोई, बबराला, चौकी गंगा बैराज डिबाई होते हुए चौकी जोखाबाद, ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस- का प्रयोग करते हुए बागपत, शामली की और जाएंगे और इसी मार्ग से वापसी होगी।
एसएसपी के मुताबिक हल्के और मध्यम वाहन का यातायात डायवर्जन 14 जुलाई की रात से प्रभावी होगा। दिल्ली से गाजियाबाद मेरठ, मुजफ्फरनगर सहारनपुर होते हुए देहरादून हरिद्वार जाने वाले वाहन गाजीपुर बार्डर से एनएच-09 यूपी गेट होते हुए डासना इंटरचेंज पिलखुवा निजामपुर तिराहा हापुड बाईपास ततारपुर तिराहा टियाला अन्डरपास (हापुड) से कस्बा किठौर, परीक्षितगढ, छोटा मवाना, बहसूमा, रामराज मीरापुर, जानसठ, सिखेडा, जानसठ बिलासपुर कट भोपा बाईपास पचेंडा बाईपास रामपुर तिराहा रोहाना देवबंद चौकी आशारोडी से देहरादून की ओर संचालन होगा।
गाजियाबाद से बिजनौर जाने वाले वाहन एन.एच.-09 डासना इंटरचेंज, पिलखुवा, निजामपुर तिराहा, हापुड से किठौर, परीक्षितगढ़, बडा मवाना, बहसूमा, रामराज , मीरापुरसे गंगा बैराज होते हुए बिजनौर जाएंगे और इसी मार्ग से वापसी होगी। बिजनौर से मुजफ्फरनगर-सहारनपुर की ओर जाने वाले हल्के वाहन गंगा बैराज से मीरापुर, जानसठ बाईपास भोपा बाईपास पचेण्डा बाईपास रामपुर तिराहा रोहाना देवबन्द होकर सहारनपुर को जाएंगे और इसी मार्ग से वापसी होंगे।
बुलंदशहर, गाजियाबाद, हापुड, मेरठ, मुजफ्फरनगर होते हुए हरिद्वार- देहरादून जाने वाले हल्के मध्यम वाहन डासना पिलखुवा हापुड बाईपास, किठौर, परीक्षितगढ, मवाना, बहसूमा रामराज मीरापुर जानसठ बाईपास रामपुर तिराहा रोहाना देवबंद, गागलहेडी छुटमलपुर होकर देहरादून जाएंगे। हरिद्वार को जाने वाले हल्के मध्यम वाहन छुटमलपुर से भगवानपुर रुडकी होते हुए हरिद्वार जाएंग और इसी मार्ग से वापसी होगी। वहीं, मेरठ से शामली जाने वाले हल्के वाहन नानू, भूनी चौराहा, बायवाला, फुगाना होकर जाएंगे और इसी मार्ग से वापस होंगे।
कांवड़ यात्रा मार्ग की हर सूचना रेंज कंट्रोल पर देनी होगी : डीआईजी
डीआईजी कलानिधि नैथानी ने अपर राज्य रेडियो अधिकारी विनोद कुमार सिंह के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि सभी जिलों को प्रत्येक घंटे में कांवड़ यात्रा से जुड़ी हर सूचना रेंज कंट्रोल रूम को नोट करानी होगी। सीसीटीवी कंट्रोल रूम और डायल-112 कंट्रोल रूम का सीधा संपर्क रहेगा। इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर से भी समन्वय बना रहेगा। सूचना मिलने पर जोनल/ सेक्टर, चौकी का फोर्स, कांवड़ मोबाइल, क्यूआरटी और एंबुलेंस तत्काल मौके पर भेजने के लिए भी निर्देशित किया।डीआईजी कलानिधि नैथानी ने सोमवार को अपने कार्यालय में यह बैठक की। उन्होंने कहा कि मोबइल दस्ते के रूप में रेंज के जिलों में 263 चारपहिया व 288 दोपहिया वाहन लगाए गए हैं। इसमें मेरठ में 115 चारपहिया वाहन, 55 दोपहिया वाहन, बुलंदशहर में 78 चारपहिया, 102 दोपहिया, बागपत में 48 चारपहिया और 72 दोपहियां और हापुड़ में 22 चारपहिया और 59 दोपहिया वाहनों को लगाया गया है। डीआईजी ने बताया कि सभी जिलों के अनुसार संचार उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं।