सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Kapsad Case: CO Records Statements of Ruby’s Father and Brothers, Revisits Crime Scene with Family

कपसाड़ कांड: सीओ ने रूबी के पिता व भाइयों के बयान दर्ज किए, परिजन बोले-नहीं करेंगे सुनीता की तेहरवीं

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: डिंपल सिरोही Updated Tue, 20 Jan 2026 01:28 PM IST
विज्ञापन
सार

मेरठ के कपसाड़ कांड की जांच में सीओ सरधना ने रूबी के पिता और भाइयों के बयान दर्ज किए। परिजनों के साथ घटनास्थल का दोबारा निरीक्षण किया गया, जल्द कस्टडी रिमांड की तैयारी।

Kapsad Case: CO Records Statements of Ruby’s Father and Brothers, Revisits Crime Scene with Family
कपसाड़ हत्याकांड, रूबी व पारस दाएं - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मेरठ के कपसाड़ कांड की विवेचना कर रहे सीओ सरधना आशुतोष कुमार ने सरधना थाना क्षेत्र के गांव कपसाड़ पहुंचकर पीड़िता रूबी के परिजनों के बयान दर्ज किए। सीओ ने रूबी के पिता सतेंद्र और भाइयों नरसी, मनदीप व शुभम से अलग-अलग पूछताछ की।

Trending Videos


घटनास्थल का दोबारा निरीक्षण
सीओ ने परिजनों के साथ घटनास्थल रजबहे पर जाकर पूरी घटना की जानकारी ली और मौके का फिर से निरीक्षण किया। परिजनों से घटनाक्रम को लेकर गहन पूछताछ की गई।

यह भी पढ़ें: Bulandshahr Accident: मेरठ के भाजपा नेता के बेटे का शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम, पत्नी व मां का रोकर बुरा हाल

विज्ञापन
विज्ञापन

Kapsad Case: CO Records Statements of Ruby’s Father and Brothers, Revisits Crime Scene with Family
कपसाड़ में तैनात पुलिस बल - फोटो : अमर उजाला
आठ जनवरी को हुई थी वारदात
गौरतलब है कि आठ जनवरी को गांव कपसाड़ में अनुसूचित जाति की युवती रूबी का अपहरण किया गया था। विरोध करने पर उसकी मां सुनीता की सिर में फरसा मारकर हत्या कर दी गई थी। रूबी के बड़े भाई नरसी कुमार ने गांव के ही पारस सोम के खिलाफ हत्या, अपहरण और एससी-एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

तीसरे दिन आरोपी गिरफ्तार, रूबी बरामद
मामले के तूल पकड़ने पर पुलिस ने गांव की नाकेबंदी कर दी थी। वारदात के तीसरे दिन 10 जनवरी की शाम को पुलिस ने रुड़की से आरोपी पारस सोम को गिरफ्तार कर अपहृता रूबी को बरामद किया था। आरोपी फिलहाल जेल में बंद है, जबकि रूबी को कोर्ट के आदेश पर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

Kapsad Case: CO Records Statements of Ruby’s Father and Brothers, Revisits Crime Scene with Family
गांव कपसाड़ में गालियों व रास्तों पर तैनात पुलिस - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

नाबालिग चश्मदीदों के कोर्ट में होंगे बयान
सीओ ने बताया कि परिजनों के अनुसार वारदात के समय घटनास्थल पर दो नाबालिग किशोरियां मौजूद थीं। दोनों चश्मदीद हैं, इसलिए उनके बयान कोर्ट के आदेश पर दर्ज कराए जाएंगे।

कस्टडी रिमांड के लिए अर्जी जल्द
सीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि आरोपी पारस सोम से हत्या में प्रयुक्त फरसा और अन्य साक्ष्य बरामद करने के लिए जल्द ही कोर्ट में कस्टडी रिमांड की अर्जी डाली जाएगी।

नहीं मनाई जाएगी रस्म तेरहवीं
पुलिस की सख्ती और गांव में चल रही नाकेबंदी के चलते मृतका सुनीता की रस्म तेरहवीं परिजन नहीं मनाएंगे। बड़े बेटे नरसी कुमार ने बताया कि रिश्तेदार गांव नहीं आ पा रहे हैं। मां का तिज्जा मनाया जा चुका है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed