Meerut: जमानत पर छूटते ही आरोपी और साथियों ने मचाया हुड़दंग, सड़क पर स्टंट कर जाम लगाया
रठ मेडिकल थाना क्षेत्र में जमानत पर छूटे आरोपी और उसके साथियों ने सड़क पर स्टंट कर हुड़दंग मचाया। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
विस्तार
मेरठ मेडिकल थाना क्षेत्र का आरोपी ऋतिक, जो करीब तीन महीने पहले जानलेवा हमले के मामले में जेल गया था, रविवार को जमानत पर बाहर आया। जमानत पर रिहा होने के बाद आरोपी के साथियों ने सर छोटू राम कॉलेज के गेट के सामने जमकर हुड़दंग मचाया।
सड़क पर स्टंट, जाम के हालात
आरोपी अपने साथियों के साथ कारों के सायरन बजाते हुए काफिले के रूप में निकला। युवकों ने सड़क पर नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कारों से स्टंट किए, जिससे सड़क पर जाम की स्थिति बन गई और लोगों का निकलना मुश्किल हो गया।
शराब पीने का भी आरोप
वायरल वीडियो में कुछ युवकों के हाथ में पेय पदार्थ शराब जैसा दिखाई दे रहा है। आरोप है कि युवकों ने सड़क पर उत्पात मचाया और विरोध करने वाले लोगों के साथ अभद्रता और धमकी भी दी।
वीडियो वायरल, पुलिस हरकत में
हुड़दंग और स्टंट का वीडियो एक राहगीर ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई।
एफआईआर दर्ज, गिरफ्तारी की तैयारी
सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर ऋतिक और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ वीडियो में दिखाई दे रही कारों को भी सीज किया जाएगा।
