{"_id":"696e61fc732f2d26d4017166","slug":"murder-of-wife-when-the-children-opened-the-door-of-the-room-the-mother-s-dead-body-was-lying-on-the-bed-2026-01-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"चित्रा हत्याकांड: बच्चों ने कमरे का दरवाजा खोला तो बेड पर पड़ी थी मां की लाश, साड़ी से गला घोंटकर पति फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चित्रा हत्याकांड: बच्चों ने कमरे का दरवाजा खोला तो बेड पर पड़ी थी मां की लाश, साड़ी से गला घोंटकर पति फरार
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Mon, 19 Jan 2026 10:29 PM IST
विज्ञापन
सार
Meerut News: चित्रा की हत्या करके विशू अपने दोनों बच्चों को शास्त्रीनगर में मजदूर चौक पर छोड़कर भाग गया। बच्चे पैदल ही घर पहुंचे तो उनकी मां चित्रा की तलाश पड़ी थी। इसके बाद हत्याकांड का खुलासा हुआ। पुलिस विशू की तलाश कर रही है।
चित्रा की फाइल फोटो और जांच करते एसपी सिटी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मेडिकल थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर के-ब्लॉक निवासी घरेलू सहायिका चित्रा (35) की उसके पति वीशू ने शनिवार रात साड़ी से गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी वारदात के बाद घर से दो बच्चों को लेकर भाग गया। दोनों बच्चों को आरोपी पहले रोहटा सड़क स्थित अपने दोस्त सनी के घर और फिर सोमवार को शास्त्रीनगर में मजदूर चौक पर छोड़ कर भाग गया। इसके बाद बच्चे घर पहुंचे तो वारदात का खुलासा हुआ। मेडिकल थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस की दो टीम आरोपी की तलाश में लगी हैं। चित्रा ने पहले पति की मौत के बाद वीशू से विवाह किया था।
Trending Videos
मौके पर लगी भीड़।
- फोटो : अमर उजाला
सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी के अनुसार, शास्त्रीनगर के-ब्लॉक में चित्रा किराये का कमरा लेकर रहती थी। वह घरों में घरेलू सहायिका का काम करती थी। चित्रा मूल रूप से बुलंदशहर के मोहल्ला टांडा निवासी थी। उसकी पहली शादी मनोज के साथ हुई थी। मनोज से उसके दो बच्चे हर्ष (11) और बेटी परी (9) हैं। मनोज की करीब छह साल पहले मौत हो गई थी। इसके बाद चित्रा ने करीब तीन साल पहले रोहटा रोड के गोलाबड़ निवासी ऑटो चालक वीशू से शादी कर ली थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीओ के मुताबिक, शनिवार रात को वीशू ने चित्रा की हत्या कर दी और दोनों बच्चों को लेकर रोहटा रोड निवासी अपने दोस्त सनी के पास पहुंचा। वह दोनों बच्चों को सनी के पास छोड़ कर कहीं चला गया। सोमवार सुबह वह आया, तो बच्चों ने मां के पास जाने की जिद की। इसके बाद आरोपी वीशू दोनों बच्चों लेकर टेंपो में लेकर शास्त्रीनगर के मजदूर चौक पर पहुंचा और दोनों बच्चों को वहां छोड़ कर भाग गया।
कमरे में ताला लगा मिला, अंदर चित्रा का शव मिला
दोनों बच्चे पैदल के-ब्लॉक अपने मकान पर पहुंचे, तो वहां पर कमरे में बाहर से ताला लगा मिला। बच्चों को पता था कि मां काम पर घरों में जाती है तो दूसरी चाबी गेट के पास रखी होती है। बच्चों ने चाबी उठाकर गेट खोला और अंदर कमरे में गए। वहां बिस्तर पर उनकी मां चित्रा की लाश पड़ी थी। बच्चों ने शोर मचाया तो आसपास के पड़ोसी वहां पहुंचे। लोगों ने डायल 112 को सूचना दी और बच्चों से मोबाइल नंबर लेकर चित्रा की बहन दिल्ली निवासी रेखा को फोन पर इसकी जानकारी दी।
दोनों बच्चे पैदल के-ब्लॉक अपने मकान पर पहुंचे, तो वहां पर कमरे में बाहर से ताला लगा मिला। बच्चों को पता था कि मां काम पर घरों में जाती है तो दूसरी चाबी गेट के पास रखी होती है। बच्चों ने चाबी उठाकर गेट खोला और अंदर कमरे में गए। वहां बिस्तर पर उनकी मां चित्रा की लाश पड़ी थी। बच्चों ने शोर मचाया तो आसपास के पड़ोसी वहां पहुंचे। लोगों ने डायल 112 को सूचना दी और बच्चों से मोबाइल नंबर लेकर चित्रा की बहन दिल्ली निवासी रेखा को फोन पर इसकी जानकारी दी।
फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की
महिला की लाश मिलने की सूचना पर मेडिकल थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यवीर सिंह अत्री मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पाया कि चित्रा के गले में उसकी साड़ी का फंदा लगा रखा था। वह बिस्तर पर पड़ी थी। पुलिस का अनुमान है कि उसकी शनिवार को ही हत्या कर दी गई। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह और सीओ अभिषेक तिवारी ने भी मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया और बच्चों से पूछताछ कर पड़ोसियों से भी जानकारी ली। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्र किए। बाद में शव को मोर्चरी भेज दिया। देर शाम को चित्रा के भाई और बहन आदि रिश्तेदार भी यहां आ गए।
महिला की लाश मिलने की सूचना पर मेडिकल थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यवीर सिंह अत्री मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पाया कि चित्रा के गले में उसकी साड़ी का फंदा लगा रखा था। वह बिस्तर पर पड़ी थी। पुलिस का अनुमान है कि उसकी शनिवार को ही हत्या कर दी गई। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह और सीओ अभिषेक तिवारी ने भी मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया और बच्चों से पूछताछ कर पड़ोसियों से भी जानकारी ली। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्र किए। बाद में शव को मोर्चरी भेज दिया। देर शाम को चित्रा के भाई और बहन आदि रिश्तेदार भी यहां आ गए।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मृतका के भाई टांडा बुलंदशहर निवासी रिंकू ने वीशू के खिलाफ दहेज हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप लगाया कि शादी के बाद से वह दहेज के लिए चित्रा को प्रताड़ित करता था। इसके चलते उसने चित्रा की हत्या कर दी। एसपी सिटी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होगा। नामजद आरोपी पति की तलाश में पुलिस की दो टीम लगाई गई हैं।
ये भी देखें...
Meerut: सांड ने वृद्धा के पेट में घोंप दिया सींग, उठाकर जमीन पर पटका, अस्पताल में तड़पते हुए हो गई मौत
ये भी देखें...
Meerut: सांड ने वृद्धा के पेट में घोंप दिया सींग, उठाकर जमीन पर पटका, अस्पताल में तड़पते हुए हो गई मौत
