Encounter: मेरठ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सलीम दीवाना हत्याकांड का इनामी शानू गिरफ्तार, गोली लगने से घायल
मेरठ पुलिस ने सलीम दीवाना हत्याकांड के मुख्य आरोपी और 25 हजार के इनामी शानू उर्फ शान मोहम्मद को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। टीपी नगर क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी।
विस्तार
मेरठ के थाना टीपी नगर पुलिस ने रविवार देर रात एक मुठभेड़ के बाद सलीम दीवाना हत्याकांड के मुख्य आरोपी शानू उर्फ शान मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर थाना सिविल लाइन से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें: Meerut Weather Update: खराब श्रेणी में चल रही हवा, प्रदूषण से नहीं राहत, रात में बढ़ गई ठंड
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि चौकी प्रभारी मंडी उपनिरीक्षक महाराज सिंह टीम के साथ मलयाना बंबा के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान रेलवे लाइन की तरफ से आता हुआ एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा।
जब पुलिस ने पीछा किया तो उसने जान से मारने की नीयत से फायर किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और उसे दबोच लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान शानू उर्फ शान मोहम्मद पुत्र शाहिद खान निवासी गली नंबर 21, मोहल्ला लक्खीपुरा थाना लिसाड़ी गेट के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, तीन महीने पहले इसी ने कचहरी से लौट रहे सलीम दीवाना की हत्या की थी। पुलिस ने मौके से तमंचा, कारतूस और बाइक भी बरामद की है।